उद्यमी बन कर देश के विकास में डालें योगदान : अनिल चोपड़ा

कालेज से जुड़ी यादों को दोबारा याद करने अपने दोस्तों से मिलने का मौका मिला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:09 PM (IST)
उद्यमी बन कर देश के विकास में डालें योगदान : अनिल चोपड़ा
उद्यमी बन कर देश के विकास में डालें योगदान : अनिल चोपड़ा

जागरण टीम, होशियारपुर :

कालेज से जुड़ी यादों को दोबारा याद करने, अपने दोस्तों से मिलने, क्लासरूम, अध्यापकों की डांट, कैंटीन की चाय बीते कल की यादें ताजा करने के लिए सेंट सोल्जर पालिटेक्निक कालेज के पास आउट छात्रों के लिए एलुमनी करवाई गई। प्रोग्राम में चेयरमैन अनिल चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका स्वागत ग्रुप के मैनेजिग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा, कालेज डायरेक्टर डा. किरपाल सिंह भुल्लर ओर स्टाफ की ओर से किया गया। मीट के दौरान स्थानीय छात्रों ने कालेज आकर और बाहरी राज्यों और विदेशों में काम कर रहे छात्रों ने आनलाइन भाग लिया। एलुमनी मीट की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करने के उपरांत शबद कीर्तन के साथ की गई। छात्रों ने कालेज की सुनहरी यादों को साझा किया, खुश भी हुए और आंखें नम भी हुईं। कालेज से निकल कर संघर्ष ओर सफलता दोनों के सफर के बारे में बताते हुए शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों पर चलने की सीख देने वाले अध्यापकों का धन्यवाद भी किया।

एमडी प्रो. अरोड़ा, डायरेक्टर डा. भुल्लर ने कालेज में अच्छी परंपराओं के निर्माण में पूर्व छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स के योगदान की सराहना की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी एलुमनी की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। उसे केवल कड़ी मेहनत से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अपनी मेहनत और सफलता के बारे में बताते हुए छात्रों को उद्यमी बनकर देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी