काम बंद कर निगम के सभी आउटसोर्स यूनियनों ने शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल

सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान राजा हंस व सफाई कर्मचारी आयोग के लोकसभा हलका इंचार्ज कमल भट्टी ने कहा कि आउटसोर्स मुलाजिमों की मांगों को लेकर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि मुलाजिम अपनी मांगों को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:51 PM (IST)
काम बंद कर निगम के सभी आउटसोर्स यूनियनों ने शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल
काम बंद कर निगम के सभी आउटसोर्स यूनियनों ने शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल

जागरण टीम, होशियारपुर : सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान राजा हंस व सफाई कर्मचारी आयोग के लोकसभा हलका इंचार्ज कमल भट्टी ने कहा कि आउटसोर्स मुलाजिमों की मांगों को लेकर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा कि मुलाजिम अपनी मांगों को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं। बार-बार अधिकारियों व नेताओं को मांगपत्र दिए जाने के बावजूद मुलाजिमों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते कर्मचारियों में रोष की लहर है।

इस मौके पर ड्राइवर यूनियन के चेयरमैन जसपाल सिंह गोल्डी व प्रधान आशू बत्तरा ने कहा कि उन्होंने आउटसोर्स मुलाजिमों को डायरेक्ट निगम के अधीन करने व डीसी रेट लागू किए जाने संबंधी अधिकारियों को मांगपत्र सौंपे थे। लेकिन दुख की बात है कि उनकी मांगों को अनदेखा कर दिया गया। जिसके कारण उन्हें अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ रहा है। इस दौरान फेडरेशन व इसकी सहयोगी यूनियनों के नेताओं व कर्मियों ने एक सुर में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। सरकार के मंत्री, विधायक व अधिकारी वर्ग सरकार से हर सुख सुविधा ले रहे हैं। लेकिन जब भी मुलाजिमों की मांगों का सवाल आता है, तो सभी किनारा कर जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक तौर पर मुलाजिमों के साथ अन्याय है। फेडरेशन के नेताओं ने बताया कि हड़ताल पर जाने का फैसला पूरे पंजाब में आउटसोर्स मुलाजिमों ने एकमत एवं विवश होकर लिया है। प्रदेश स्तरीय कमेटी आगे भी जो फैसला लेगी उसे लागू किया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार लड्डू, सुमित शर्मा, सीवरमैन यूनियन प्रधान नरेश कुमार बब्बू, फायरमैन यूनियन प्रधान गुरदित सिंह बावा, गुरपरमिदर सिंह, सेवा सिंह, दफ्तरी स्टाफ प्रधान सोनू कौंडल, सेवादार यूनियन रोहित गिल, माली यूनियन प्रधान गगनदीप, बेलदार यूनियन प्रधान कृष्ण कुमार, मेनटेनेंस यूनियन राकेश सिद्धू, सुरिदर कुमार बिट्टू, इलेक्ट्रिशियन यूनियन के प्रधान अजय कुमार, सोहन सिंह हेड माली, विक्रमजीत सिंह, निशांत कैंथ, अनिल गिल, परवीन सैनी, राकेश गिल, कृपाल सिंह, सुखदेव सिंह, सूरज, सतनाम, मनजीत, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, बलवीर सिंह व दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी