पराली न जलाने वाले 11 किसानों का किया सम्मान

कृषि व किसान भलाई विभाग ब्लाक गढ़शंकर ने कृषि केंद्र बाहोवाल के सहयोग स्थानीय कृषि भवन में किसान प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:03 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:09 AM (IST)
पराली न जलाने वाले 11 किसानों का किया सम्मान
पराली न जलाने वाले 11 किसानों का किया सम्मान

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : कृषि व किसान भलाई विभाग ब्लाक गढ़शंकर ने कृषि केंद्र बाहोवाल के सहयोग स्थानीय कृषि भवन में किसान प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया। ब्लाक कृषि अधिकारी डा. सुभाष चंद्र के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह ने शिरकत की। इस दौरान डा. सुभाष चंद्र ने बताया कि इस वर्ष किसानों को पराली प्रबंधन के लिए मशीनरी जैसे कि हैपीसीडर, सुपरसीडर, कंबाइन एसएमएस सिस्टम, पलटावे हल, बेलर आदि उपलब्ध करवाए गए हैं और ब्लाक गढ़शंकर में 12 कस्टम हायरिग सेंटर स्थापित किए गए हैं। जहां किसान पराली के प्रबंधन के लिए मशीनरी किराए पर ले सकते हैं। इस मौके पर एसडीएम हरबंस सिंह ने जहां किसानों को पराली को आग न लगाने संबंधी प्रेरित किया, वहीं चेतावनी भी दी कि पराली जलाने वाले को 25 से 15 हजार प्रति एकड़ तक जुर्माना हो सकता है। इस मौके उन्होंने किसानों को वातावरण की सांभ संभाल संबंधी बनती नैतिक जिम्मेवारी निभाने सहित कोरोना वायरस से बचाव संबंधी भी जागरूक किया। इस अवसर पर पराली न जलाने वाले 11 किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कैंप के दौरान अन्य के साथ डा. पवित्र सिंह, डा. अरुणवीर सिंह, डा. किरनजीत सिंह, डा. मनिदर बैंस डिप्टी डायरेक्टर बाहोवाल आदि ने किसानों को जानकारी दी। दविदर सिंह जस्सोमाजरा द्वारा गीत के माध्यम से किसानों को पराली न जलाने संबंधी प्रेरित करना सबने सराहा। मंच संचालन डा. गुरिदर सिंह ने किया। इस अवसर पर अन्य के साथ बहादुर सिंह एएसआइ, कुलविदर साहनी, बलराज कुमार, मोहित कुमार, सतीश कुमार, जसविंदर सिंह लल्लियां, अवतार सिंह, सतनाम सिंह, गुरमुख सिंह, सरदारा सिंह, जुझार सिंह, हरजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी