कृषि सुधार कानून वापस ले केंद्र सरकार : बेगमपुरा टाइगर फोर्स

बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा जिला इंचार्ज वीरपाल व जिला महासचिव जस्सा नंदन के नेतृत्व में बजवाड़ा में केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:47 PM (IST)
कृषि सुधार कानून वापस ले केंद्र सरकार : बेगमपुरा टाइगर फोर्स
कृषि सुधार कानून वापस ले केंद्र सरकार : बेगमपुरा टाइगर फोर्स

जेएनएन, होशियारपुर : बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा जिला इंचार्ज वीरपाल व जिला महासचिव जस्सा नंदन के नेतृत्व में बजवाड़ा में केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि सुधार कानून बनाकर किसानी को खत्म करने की साजिश की है। यदि केंद्र सरकार किसानी को नुकसान पहुंचाती है, तो देश की तरक्की में रुकावट पैदा होगी। नेताओं ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। बेगमपुरा टाइगर फोर्स किसानों से साथ है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रधान अशोक सल्लन, राष्ट्रीय महासचिव अवतार बस्सी ख्वाजू, प्रदेशाध्यक्ष तारा चंद, दोआबा इंचार्ज सोमदेव संधी, जिला होशियारपुर इंचार्ज वीरपाल, जिला प्रधान बब्बू सिगड़ीवाल, जिला महासचिव जस्सा नंदन, राहुल, मनीष, भूपिदर, इशू, राहुल, मुल्खा, विजय, देवराज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी