कुत्तों के हमले पर प्रशासन खामोश : अश्वनी गैंद

नई सोच वेलफेयर सोसायटी की मीटिग संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी गैंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें राष्ट्रीय आवामी मंच के अध्यक्ष वीर प्रताप राणा व गौतम नगर वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन राकेश मल्होत्रा शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 05:00 AM (IST)
कुत्तों के हमले पर प्रशासन खामोश : अश्वनी गैंद
कुत्तों के हमले पर प्रशासन खामोश : अश्वनी गैंद

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : नई सोच वेलफेयर सोसायटी की मीटिग संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी गैंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें राष्ट्रीय आवामी मंच के अध्यक्ष वीर प्रताप राणा व गौतम नगर वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन राकेश मल्होत्रा शामिल हुए। इस दौरान आवारा कुत्तों और खतरनाक पालतू पिटबुल, रोटविलर के बारे में चर्चा की गई। गैंद ने कहा, अकसर देखने में आ रहा है कि शौक के लिए लोगों की ओर से खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाल रखे हैं, जो आए दिन कइयों को काट रहे हैं। ताजा मामला गुरदासपुर का है जिसमें पिटबुल ने चार साल के बच्चे को बुरी तरह से नोंच कर घायल कर दिया। बच्चा इस समय जिदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। इसी तरह कुछ दिन पहले होशियारपुर के कमालपुर में भी बच्चा कुत्ते का शिकार हो गया था। कई बार इन कुत्तों की वजह से गोवंश के घायल होने का मामला भी ध्यान में आ चुका है। यही नहीं, कुत्तों के कारण लोग लड़ाई भी कर चुके हैं। काफी लोग कुत्तों को सरेआम सड़कों पर लेकर गंदगी फैलाते हैं। सोसायटी ने प्रशासन से अपील की कि इस मुद्दे के बारे में गंभीरता से विचार करे, खतरनाक पिटबुल जैसी नस्ल को घर में रखने पर पाबंदी लगाई जाए या कुत्तों के हमले की सजा व हर्जाना मालिक से लेने का प्रावधान हो। उन्होंने बताया कि इस बाबत जल्द ही मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर और कमिश्नर नगर निगम को सौंपा जाएगा। इस अवसर पर इंद्रपाल, नीरज कुमार, बिमन सैनी, तिलक राज सैनी, राजीव कुमार, रमन कुमार, राजू, राकेश कुमार, मनजीत सिंह, सुमन रानी, राजेश शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी