मंडियों में कोरोना से बचाव के पुख्ता प्रबंध : डीसी

डीसी अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में कोविड-19 से बचाव के लिए सभी पुख्ता प्रबंध पूरे किए हैं। कोरोना के चलते गेहूं की खरीद प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आए इसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:14 AM (IST)
मंडियों में कोरोना से बचाव के पुख्ता प्रबंध : डीसी
मंडियों में कोरोना से बचाव के पुख्ता प्रबंध : डीसी

जागरण टीम, होशियारपुर : डीसी अपनीत रियात ने बताया कि जिले की मंडियों में कोविड-19 से बचाव के लिए सभी पुख्ता प्रबंध पूरे किए हैं। कोरोना के चलते गेहूं की खरीद प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गई। सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर मंडियों में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। सभी लाभार्थी वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके। किसानों को फसल बेचने के साथ-साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है। मंडियों में कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जागरूकता पैदा करने, मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंस, साफ सफाई सहित अलग-अलग हिदायतें पहले ही जारी कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ऐसे प्रबंध किए गए हैं कि किसानों व संबंधित वर्ग को किसी तरह की समस्या न आए। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि किसानों को फसल बेचने में कोई दिक्कत न आए। किसानों को गेहूं की नाड़ व अन्य फसलों के अवशेष को आग न लगाने की अपील करते हुए कहा कि आग लगाने से वातावरण के जीव-जंतु, नजदीक लगी फसल, सड़क किनारे लगाए पौधे व पेड़ों को नुकसान होने का डर रहता है। इससे जमीन के मित्र कीड़े भी मर जाते हैं। उन्होंने जिले में कंबाइन मालिकों व आपरेटरों को गेहूं की कटाई सांय सात से सुबह आठ बजे के बीच न करने के लिए कहा है। आम तौर पर गेहूं की कटाई कंबाइनों से की जाती है व कंबाइन मालिक जमींदारों को फसल की कटाई के सही समय के बारे में जानकारी नहीं देते व रात को फसल की कटाई करते हैं। कई बार कच्ची व नमी वाली फसल की कटाई भी कर दी जाती है। ऐसी फसल को खरीदने के समय खरीद एजेंसियां गुरेज करती हैं, जिससे जमींदारों को काफी मुश्किल पेश आती है।

chat bot
आपका साथी