अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विस चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब अमित कुमार ने आज होशियारपुर का दौरा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रबंधों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:28 PM (IST)
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विस चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विस चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

जागरण टीम, होशियारपुर : अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब अमित कुमार ने आज होशियारपुर का दौरा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विशेष सरसी संशोधन व पोलिग स्टेशनों की रैशनलाइजेशन, जिले में कानून व्यवस्था, खर्चे वाले संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों की पहचान, एडीइओ व एआरओ के खाली पदों को भरने, ईवीएम व वीवीपैट की पहले चरण की जांच आदि मुद्दों पर चर्चा की। उनके साथ डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात, एसडीएम-कम इआरओ 43 होशियारपुर, शिवराज सिंह बल, आरटीएम-कम-ईआरओ 41 उड़मुड़, सुखविदर सिंह बराड़, डीडीपीओ-कम-ईआरओ 42 शाम चौरासी, सर्बजीत सिंह बैंस व चुनाव तहसीलदार हरमिदर सिंह भी मौजूद थे। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए नए योग्य वोटरों को अधिक से अधिक रजिस्टर करने के निर्देश दिए, ताकि आने वाले चुनावों में युवा वोटर अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभा सके। बैठक के दौरान उन्होंने आगामी चुनाव के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों व खर्चे वाले स्थानों की पहचान करने पर जोर दिया। उन्होंने इस दौरान नवनिर्मित ईवीएम व वीवीपैट इमारत का भी दौरा किया। इसके बाद उन्होंने ईवीएम की चल रही पहले चरण की जांच (एफएलसी) के काम की समीक्षा के लिए स्ट्रांग रुम का भी निरीक्षण किया।

जिले के विधानसभा क्षेत्रों संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर सभी गतिविधियां पूरी हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी नोडल अधिकारी नियुक्त कर लिए गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी ने इस दौरान विधानसभा होशियारपुर के एडीइओ व एआरओ (तहसीलदार होशियारपुर) के खाली पड़े पदों को भरने व एसडीएम मुकेरियां-कम-रिटर्निंग अधिकारी मुकेरियां, जिनका कार्यकाल 31 अक्टूबर को खत्म हो रहा है, के पद को भरने की अपील की।

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी टीमें, जैसे कि फ्लाईग स्क्वाड टीम, स्टेटिक सर्विलेंस टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो देखने वाली टीम, चुनाव खर्चे की टीमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में बनाई गई है। उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष की आबादी की वोटें बनाने संबंधी कार्य किया जा रहा है। गरुड़ एप को सभी बीएलओ के मोबाइलों पर डाउनलोड करवाया गया है। इस एप संबंधी उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि गरुड़ एप से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए बीएलओ की सहायता के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में एएलएमटी नियुक्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी