श्रीराम की तस्वीर जलाने वालों पर हो कार्रवाई : लक्की

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव लक्की ठाकुर ने कहा कि अमृतसर के गांव मानावाला में दशहरा पर्व के अवसर पर रावण के साथ भगवान श्रीराम की तस्वीर को जलाया जाना निदनीय है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:50 PM (IST)
श्रीराम की तस्वीर जलाने वालों पर हो कार्रवाई : लक्की
श्रीराम की तस्वीर जलाने वालों पर हो कार्रवाई : लक्की

जेएनएन, होशियारपुर : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव लक्की ठाकुर ने कहा कि अमृतसर के गांव मानावाला में दशहरा पर्व के अवसर पर रावण के साथ भगवान श्रीराम की तस्वीर को जलाया जाना निदनीय है। इससे जहां प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा है, वहीं यह घटना आपसी भाईचारे को भी तार-तार करने का काम कर सकती है। इसलिए सरकार को इस घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मानावाला गांव में जिन लोगों ने यह हरकत की है उन सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए। भगवान श्री राम ने माता शबरी के जूठे बेर खाकर समाज में जातपात और ऊंचनीच का भेद खत्म किया था तथा समाज को एकजुट होकर रहने का संदेश दिया था। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे शरारती तत्वों से सचेत रहें तथा इनका सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी