बिजली बिल के विरोध में 'आप' ने कांग्रेस को कोसा

निरंतर बढ़ रहे बिजली बिल के विरोध में कस्बे के वार्ड नंबर छह में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:48 PM (IST)
बिजली बिल के विरोध में 'आप' ने कांग्रेस को कोसा
बिजली बिल के विरोध में 'आप' ने कांग्रेस को कोसा

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला

निरंतर बढ़ रहे बिजली बिल के विरोध में कस्बे के वार्ड नंबर छह में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के नेता जसवीर सिंह राजा ने कहा कि पंजाब में निरंतर बढ़ रहे बिजली के बिलों ने जनता का कचूमर निकाल कर रख दिया है, लेकिन कैप्टन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। जब पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल की सरकार थी, तो कैप्टन अमरिदर सिंह बड़े हुए बिजली के बिलों को लेकर काफी हो हल्ला करते थे, लेकिन अब वह खुद पंजाब की सत्ता पर काबिज हैं, तो वह बिजली के बिलों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर खामोश क्यों है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल दिल्ली में लोगों को सस्ती बिजली दे सकते हैं, तो पंजाब में कैप्टन क्यों नहीं दे सकते। दिल्ली में बिजली उत्पादन नहीं होता वह दूसरे राज्यों से बिजली खरीद कर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया करवा रहे हैं। जबकि पंजाब में बिजली पैदा की जाती है। आम आदमी पार्टी शहर के हर मोहल्ले व गांवों में जाकर बिजली के बिलों का विरोध कर लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि कैप्टन आम लोगों से कोई सरोकार नहीं है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान मास्टर रछपाल सिंह, किसान बैंक के जिला प्रधान हरभजन सिंह ढटृ, एससी विग के जिला प्रधान कुलदीप सिंह मिटू, सौरभ सिंह, अर्शदीप सिंह, अमनदीप सिंह, प्रदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, जगरूप सिंह, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह चौहक एवं अमरदीप सिंह आदि भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी