बाबा साहेब की शिक्षाओं को अपनाने पर दिया जोर

गांव कंधाला जट्टां में डा. बीआर आंबेडकर यूथ क्लब की ओर से कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 03:08 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 04:09 PM (IST)
बाबा साहेब की शिक्षाओं को अपनाने पर दिया जोर
बाबा साहेब की शिक्षाओं को अपनाने पर दिया जोर

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : गांव कंधाला जट्टां में डा. बीआर आंबेडकर यूथ क्लब की ओर से बाबा साहेब अंबेडकर की सोच को समर्पित समागम करवाया गया। क्लब प्रधान जसवीर सिंह लक्की, उप प्रधान सुमनदीप सिंह शम्मी व सरपरस्त चरणजीत सिंह पड़बग्गा की अगुआई में हुए इस समागम दौरान अंबेडकर फोर्स के प्रधान अनिल कुमार बाहगा, सुक्खा सिंह आजाद सोच फगवाड़ा, संदीप चीना, जोगिदर सिंह मान के साथी, लाल चंद जेई, प्रेम जौडा, सरबजीत सिंह, जोगिदर सिंह हीर, हरिओम सिंह, रविदर रवि व अन्य मिशनरी बुलारों ने बाबा साहिब की जीवन, संघर्ष व वर्तमान समय के हालातों पर रोशनी डाली। सोढ़ी राम एंड पार्टी प्रगतिकला केंद्र लादडा ने बाबा साहिब की जीवन पर कोरियोग्राफी व नाटक जरिए बाबा साहिब की शिक्षाओं के साथ जोड़ते हुए जीवन को सेंध देने वाली जानकारी दी। इस समागम में बीते दिन करवाए गए पुस्तक मुकाबलों में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रबंधकों ने बताया कि बच्चों के ग्रुप नंबर एक में से पहला स्थान मनजीत सिंह नेनोवाल, दूसरा स्थान सिमरनजीत कौर कंधाला जट्टा व तीसरा स्थान मंदीप कौर तग्गड़ बडाला व ग्रुप नंबर दो में से पहला स्थान किरणदीप कौर पक्का शेरपुर, दूसरा स्थान नवप्रीत कौर कंधाला जट्टां व कुलवीर सिंह, तीसरा स्थान गगनदीप सिंह कंधाला जट्टां क्रमवार मनवीर कौर कलोया, तरविदर कौर ने हासिल किया। प्रिसिल डा. अरमनप्रीत सिंह की ओर से प्रोग्राम में आए बच्चों को स्टेशनरी बांटी गई। समागम में पुस्तक प्रतियोगिता के लिए गठित की स्कूल अध्यापकों की टीम को सम्मानित भी किया गया। इस समय क्लब मेंबर, बलराज सिंह, बिक्रमजीत सिंह, रशपाल सिंह, अवतार सिंह, अमरीक सिंह मीका, सुरिदर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरप्रीत रोमी, चमनप्रीत सिंह चमन, लवप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, कुलदीप सिंह, हरप्रीत हैप्पी, सुखजीत सिंह, हैप्पी डीजे, गुरदीप सिंह, परमिदर सिंह, जसवंत सिंह, पवित्र सिंह, गग्गी, हैरी व अन्य मेंबर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी