जिले में आज लगेंगी 85 हजार डोज, अभियान में बढ़-चढ़कर लें भाग

जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के लिए तीन जुलाई को मेगा टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Jul 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 06:15 AM (IST)
जिले में आज लगेंगी 85 हजार डोज, अभियान में बढ़-चढ़कर लें भाग
जिले में आज लगेंगी 85 हजार डोज, अभियान में बढ़-चढ़कर लें भाग

जागरण टीम, होशियारपुर : जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के लिए तीन जुलाई को मेगा टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है। इन कैंपों में एक ही दिन में 85 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंधी डीसी होशियारपुर अपनीत रियात ने लोगों से अपील की कि वह इस कैंप का लाभ उठाएं, वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। यह सबके लिए जरूरी है। इस संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इनकी तैयारियों की समीक्षा के लिए डीसी अपनीत रियात ने जिले के समूह एसडीएम, चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) कम कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर आशिका जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद रहे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि वैक्सीनेशन सुबह आठ से दोपहर बाद 3 बजे तक लगेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेगा टीकाकरण कैंप में केवल कोविशील्ड की वैक्सीनेशन की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम मुकेरियां अशोक कुमार, एसडीएम दसूहा रणदीप सिंह, एसडीएम होशियारपुर शिवराज सिंह बल, एसडीएम गढ़शंकर अरविद कुमार, सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, जिला राजस्व अधिकारी अमनपाल सिंह, सहायक आबकारी कमिश्नर अवतार सिंह कंग के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुकेरियां में आज वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : पंजाब सरकार एवं सिविल सर्जन होशियारपुर रणजीत सिंह के दिशा निर्देश अनुसार एसएमओ डा. जीपी सिंह ने सिविल अस्पताल में शुक्रवार को मीटिग की। इस दौरान मेगा कोविशील्ड कैंप लगाने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिविरों में पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। कैंप सिविल अस्पताल, राधा स्वामी सत्संग घर, कमेटी पार्क एरिया परमहंस बाग मंदिर में लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी