कोरोना के 85 केस आए, दो लोगों की मौत

कोरोना के रविवार को 85 नए केस सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। चाहे पिछले कुछ दिन से कोरोना के पाजिटिव मामलों का आंकड़ा 100 से नीचे आना शुरू हो गया है लेकिन अभी मौतों पर अंकुश नहीं लग पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:04 AM (IST)
कोरोना के 85 केस आए, दो लोगों की मौत
कोरोना के 85 केस आए, दो लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना के रविवार को 85 नए केस सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। चाहे पिछले कुछ दिन से कोरोना के पाजिटिव मामलों का आंकड़ा 100 से नीचे आना शुरू हो गया है लेकिन अभी मौतों पर अंकुश नहीं लग पाया है। मौतों का आंकड़ा पहले की तरह ही लगातार बढ़ रहा है जो चिता का विषय है। हर रोज दो से तीन लोग दम तोड़ रहे हैं। यदि पिछले 13 दिनों की बात की जाए तो 27 लोग दम तोड़ चुके हैं और 1444 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 2585 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके साथ ही पहले से लिए 2419 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। नए केसों में से तीन दूसरे जिलों के हैं। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 29,910 हो गई है। जिले में कोविड-19 के अब तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 6,13,732 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 5,8,3159 सैंपल नेगेटिव, जबकि 3819 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 623 सैंपल इनवैलेड हैं और अब तक मौतों की संख्या 946 है। एक्टिव केसों की संख्या 660 है। जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 28,304 है। जिले में लेवल-2 के मरीजों के लिए उपलब्ध 290 बेडों में से 243 खाली, लेवल तीन के 37 बेडों में से 29 खाली हैं।

यहां के रहने वाले थे मृतक

कोरोना के कारण मरने वालों में एक महिला व एक पुरुष है। इनकी पहचान होशियारपुर की शिवालिक एन्कलेव के रहने वाले 50 वर्षीय पुरुष व देओवाल की रहने वाली 77 वर्षीय महिला के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी