पचास साल से पार व्यक्तियों को ज्यादा सता रहा कोरोना, चौबीस घंटे में आठ मौतें, 121 नए केस

पचास साल से पार व्यक्तियों को कोरोना वायरस ज्यादा सता रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 129 व्यक्तियों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 10:30 PM (IST)
पचास साल से पार व्यक्तियों को ज्यादा सता रहा कोरोना, चौबीस घंटे में आठ मौतें, 121 नए केस
पचास साल से पार व्यक्तियों को ज्यादा सता रहा कोरोना, चौबीस घंटे में आठ मौतें, 121 नए केस

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : पचास साल से पार व्यक्तियों को कोरोना वायरस ज्यादा सता रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 129 व्यक्तियों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। मरने वालों में अधिकतर पचास साल से ऊपर के हैं। उनमें भी कई मरीज कोई न कोई अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। बुधवार को भी चौबीस घंटे में आठ व्यक्तियों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। मरने वालों में अधिकतर बुजुर्ग हैं। इसके साथ ही 121 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि बुजुर्गों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत है। उन्हें चाहिए कि वह फिजिकल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखें। साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा करें।

होशियारपुर सिटी के कोरोना के चालीस केस

सिविल सर्जन के मुताबिक जिला में अब तक कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 4013 हो चुकी है। अब तक पूरे जिला में कुल 92865 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और इसमें से 87056 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुधवार को जिला में कुल 1926 नए सैंपल लिए गए जबकि 1187 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 121 पॉजिटिव केस सामने आए। अब लिए गए कुल सैंपलों में से 2176 सैपलों की रिपोर्ट का इंतजार है जबकि 121 सैंपल इनवैलिड हैं। अब तक जिला में कुल 3070 लोग कोरोना की जंग जीत कर घर लौट चुके हैं। अब कोरोना के 814 केस एक्टिव हैं। पॉजिटिव आए 121 में से 40 केस होशियारपुर सिटी के हैं जबकि 81 केस जिला के अन्य इलाकों से संबंधित थे।

अधिकतर मौतें जिले से बाहर के अस्पतालों में हुई

आठ मौतों में 70 वर्षीय महिला निवासी भोल कलोता की मौत निजी अस्पताल, दूसरा 79 वर्षीय व्यक्ति निवासी सुतैहरी रोड होशियारपुर निजी अस्पताल होशियारपुर, तीसरा 68 वर्षीय व्यक्ति निवासी लालोवाल भूंगा की मौत डीएमसी लुधियाना, चौथा 72 वर्षीय व्यक्ति निवासी चंगाह लाडियां मंड भंडेर की मौत निजी अस्पताल जालंधर, पांचवां 50 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव मानक मंड भंडेर निजी अस्पताल जालंधर, छठा 51वर्षीय महिला निवासी दशमेश नगर टांडा मौत निजी अस्पताल जालंधर, सातवीं 55 वर्षीय व्यक्ति नरंगपुर कमाही देवी की मौत मेडिकल कालेज अमृतसर, आठवां 44 वर्षीय महिला गांव सीकरी भूंगां मौत निजी अस्पताल जालंधर मे हुई है। यह सभी मरीज कोरोना पॉजिटिव थे। लक्षण होने पर जरूर करवाएं टेस्ट

सिविल सर्जन ने लोगों को अपील की है कि कोविड 19 के फैलाव को रोकने के लिए हमें अपनी सैंपलिग नजदीकी स्वास्थ्य संस्था से करवानी चाहिए। इससे समय रहते ही इस बीमारी का पता लग सकें।

chat bot
आपका साथी