पीएचसी पोसी में 718 लोगों का टीकाकरण

पीएचसी पोसी ने पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी के सहयोग से विश्वकर्मा मंदिर अड्डा झुग्गियां और सीएचसी बीनेवाल में कोरोना वैक्सीन का कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 05:25 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 05:25 AM (IST)
पीएचसी पोसी में 718 लोगों का टीकाकरण
पीएचसी पोसी में 718 लोगों का टीकाकरण

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : पीएचसी पोसी ने पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी के सहयोग से विश्वकर्मा मंदिर अड्डा झुग्गियां और सीएचसी बीनेवाल में कोरोना वैक्सीन का कैंप लगाया। इसमें 718 लोगों का टीकाकरण किया गया। विश्वकर्मा मंदिर अड्डा झुग्गियां में 518 लोगों ने पहली, तो दूसरी डोज सीएचसी बीनेवाल में 200 लोगों के लगाई गई। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के टीके सभी को लगवाने जरूरी है। इलाके के इतनी बड़ी संख्या में लोगों की ओर से वैक्सीन लगवाना काबिल-ए-तारीफ है। महिलाओं का आगे आना समाज के लिए गर्व की बात है। ऐसे मैगा कैंप सैलाखुर्द व माहिलपुर में भी लगवाए जाएंगे। सेहत विभाग की टीम से डा. जंगजीत सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, हेल्थ वर्कर परमजीत दियाल, दिनेश कुमार, फुमन सिंह, एएनएम नीनू शर्मा, रजनी देवी, भुपिद्र कौर, मनीषा राणा, परमजीत कौर, राकेश कुमार, विनय कुमार ने शिविर में सेवाएं दी। इस मौके आल इंडिया जाट महासभा पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया, डा. जसवीर राणा, राजन शर्मा लोचू, सरपंच यशपाल, सरपंच रोशन लाल नैनवां, सरपंच भवीशन, पूर्व सरपंच स्वर्ण किसाना, नंबरदार हुसन लाल बजाड़ मौजूद थे। उधर, हलका उड़मुड़ -041 में टांडा उड़मुड़ बस अड्डे के नजदीक विशेष कैंप लगाया गया। हलका उड़मुड़ के चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर प्रदीप ढिल्लों ने बताया कि कैंप के दौरान सुपरवाइजर बलजीत सिंह, प्रिसिपल सुरेश कुमार, बीएलओ विकास आनंद, संजीव कुमार, रमन, गुरजीत कौर और स्वीप नोडल अफसर दक्ष सोहल ने लोगों को वोट बनाने के प्रति जागरूक किया। चुनाव अमले ने 18 साल की उम्र पूरी करने वाले हर व्यक्ति को वोट बनाने के लिए अपेक्षित जानकारी देते हुए योग्य उम्मीदवारों के फार्म भर करके वोट बनाने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया।

chat bot
आपका साथी