पटवारी व जिलादार की परीक्षा में मात्र 64.04 फीसद रही हाजिरी

एसएसबी की ओर से रविवार को पटवारी जिलेदार व नहरी पटवारी के पद के लिए लिखित परीक्षा ली गई जो शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 06:45 AM (IST)
पटवारी व जिलादार की परीक्षा में मात्र 64.04 फीसद रही हाजिरी
पटवारी व जिलादार की परीक्षा में मात्र 64.04 फीसद रही हाजिरी

जागरण टीम, होशियारपुर : एसएसबी की ओर से रविवार को पटवारी, जिलेदार व नहरी पटवारी के पद के लिए लिखित परीक्षा ली गई जो शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिले में 8600 उम्मीदवारों ने टेस्ट भरा था। इसमें से 5453 उम्मीदवार ही टेस्ट देने के लिए सेंटरों में पहुंचे। टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों की उपस्थिति 64.04 फीसद रही। डीसी अपनीत रियात ने फौजदारी संहिता 1973 (1974 का एक्ट नंबर 2) की धारा 144 के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले की सीमा में सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के घेरे में पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी के आदेश जारी कर दिए थे। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के पास भारी पुलिस बल तैनात था ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके। इसके साथ ड्यूटी पर तैनात अलग अलग टीमें विभिन्न सेंटरों में जांच कर रही थीं। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक हुए टेस्ट के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिपूर्वक ही रहा। परीक्षा को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला।

22 सेंटरों में ली गई परीक्षा

जिले के 22 सेंटरों में परीक्षा ली गई। नोडल सेंटर पंडित जेआर सरकारी पालीटेक्निक कालेज होशियारपुर में जिला राजस्व अधिकारी को इंचार्ज लगाया गया था। इसके अलावा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर सतौर, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड (होशियारपुर), चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल आर्य समाज रोड (होशियारपुर), सरकारी कालेज होशियारपुर, दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरों (माहिलपुर), एसजीजीएस खालसा कालेज माहिलपुर, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी गांव डल्लेवाल (हरियाना), गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी गांव डल्लेवाल (हरियाना), गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन गांव डल्लेवाल (हरियाना), जीजीडीएसडी कालेज हरियाना, गुरु नानक इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट गांव नौशहरा हरियाना-ढोलवाहा रोड, डीएवी कालेज चंडीगढ़ रोड (होशियारपुर), एसडी कालेज होशियारपुर, डीएवी कालेज आफ एजुकेशन आर्य समाज रोड (होशियारपुर), रयात-बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस गांव बोहन, रयात-बाहरा इंटरनेशनल स्कूल गांव बोहन चंडीगढ़ रोड को सेंटर बनाया गया था।

chat bot
आपका साथी