आर्मी स्टेशन ऊंची बस्सी में 600 सैनिकों का टीकाकरण

आर्मी स्टेशन ऊंची बस्सी में कमाडेंट कर्नल राकेश सिंह की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया। इसमें 600 से अधिक सेना के जवानों का टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:35 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:35 AM (IST)
आर्मी स्टेशन ऊंची बस्सी में 600 सैनिकों का टीकाकरण
आर्मी स्टेशन ऊंची बस्सी में 600 सैनिकों का टीकाकरण

संवाद सहयोगी, दसूहा : आर्मी स्टेशन ऊंची बस्सी में कमाडेंट कर्नल राकेश सिंह की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया। इसमें 600 से अधिक सेना के जवानों का टीकाकरण किया गया। एसएमओ डा. एसपी सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। कमाडेंट कर्नल राकेश सिंह ने बताया कि 21 सब एरिया की अगुवाई में कोविड सुविधा के मद्देनजर एप शुरू किया गया है। इसके माध्यम से पूर्व सैनिक घर बैठे ही बेड, डाक्टरी टीमों व अन्य मेडिकल सुविधाओं के बारे में पता कर पाएंगे। पूर्व सैनिक सुशील कुमार, तरलोचन सिंह, सुभाष चंद्र, सुखविदर सिंह ने बताया कि कोविड सुविधा एप बेहद सहायक साबित हो रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने सब्जी मंडी में लगाया कोरोना टेस्टिंग कैंप

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : पीएचसी हाजीपुर के अंतर्गत पड़ते कस्बा तलवाड़ा में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सब्जी मंडी चौक सेक्टर एक में कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया। इसमें आरटीपीसीआर के तहत 36 व आरएटी संबंधी 13 टेस्ट किए गए। इसी तरह सीएचसी भोल कलोता में जांच कैंप में 99 लोगों के टेस्ट किए। इन में आरटीपीसीआर के तहत 36 व आरएटी से संबंधी 63 टेस्ट शामिल हैं। इसके अलावा अमरोह के पंचायत घर में आरएटी से संबंधी 50 टेस्ट किए गए जो नेगेटिव पाए गए। चेकअप कैंप डा. लश्कर सिंह व एमओ डा. शमशेर सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया। इस संबंधी सीनियर मेडिकल अफसर डा. हरविदर सिंह ने लोगों को अपील करते हुए कि वैक्सीन का टीका इम्यूनिटी पावर को बढ़ाता है इसलिए यह लगवाना बहुत जरूरी है। इस मौके पर सहायक थाना प्रभारी तलवाड़ा धर्मेंद्र सिंह, राम सिंह, सीएचओ अदिती, रोजी, एसएन प्रवीन कुमारी, हेल्पर कश्मीर चंद व इंद्र कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी