पांच मरला प्लाट स्कीम के तहत 512 प्रार्थना पत्र मंजूर : डीसी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भूमिहीन व बेघर लोगों को पांच-पांच मरले के प्लाट देने की योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 512 प्रार्थना पत्रों को एसडीएम लेवल कमेटी की ओर से मंजूर किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 10:53 PM (IST)
पांच मरला प्लाट स्कीम के तहत 512 प्रार्थना पत्र मंजूर : डीसी
पांच मरला प्लाट स्कीम के तहत 512 प्रार्थना पत्र मंजूर : डीसी

जागरण टीम, होशियारपुर : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भूमिहीन व बेघर लोगों को पांच-पांच मरले के प्लाट देने की योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 512 प्रार्थना पत्रों को एसडीएम लेवल कमेटी की ओर से मंजूर किया जा चुका है। जानकारी देते हुए डीसी अपनीत रियात ने बताया कि जिले में 568 गांवों की पहचान की गई है। जिनकी पंचायतों के पास इस उद्देश्य के लिए जमीन उपलब्ध है। 512 प्रार्थना पत्र मंजूर कर लिए गए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से जन कल्याणकारी योजना को बेहतरीन कदम बताते हुए कहा कि यह योजना भूमिहीन व बेघर लोगों के लिए बहुत सहायक साबित होगी। जिससे उनका अपने घर का सपना साकार होने में मदद मिलेगी। जरूरतमंद व योग्य लाभार्थियों को पंजाब सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरुरी हिदायत जारी की गई है, ताकि कोई भी योग्य लाभार्थी इस स्कीम के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि योग्य लाभार्थी को इस योजना का लाभ मुहैया करवाने में कोई कमी न छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जिले के हर क्षेत्र में लोगों को पंजाब सरकार की तरफ से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के योग्य लाभार्थियों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने व लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी