एक दिन में सबसे ज्यादा 466 हुए संक्रमित नौ की मौत

कोरोना के नए पाजिटिव आने के मामलों में अब तक के जिला के सारे रिकार्ड टूट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:09 PM (IST)
एक दिन में सबसे ज्यादा 466 हुए संक्रमित नौ की मौत
एक दिन में सबसे ज्यादा 466 हुए संक्रमित नौ की मौत

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

कोरोना के नए पाजिटिव आने के मामलों में अब तक के जिला के सारे रिकार्ड टूट गए हैं। मंगलवार को जिला में 466 नए मामले सामने आए हैं जबकि नौ लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। मरने वाले नौ लोगों में पांच महिलाएं व एक 17 साल का युवक भी शामिल है। जिले में हालात दिन ब दिन बिगड़ रहे हैं। लेकिन लोग सुधर नहीं रहे हैं। जिले में गाइलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं। बाजार में भारी भीड़ होती है। जिन दुकानों के खुलने के आदेश नहीं थे वह भी चोर रास्ते से दुकानदारी चमका रहे हैं। यही लापरवाही सबके लिए घातक साबित हो रही है। मई माह के इन 11 दिनों में 76 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है और 3267 नए पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

मंगलवार को 5816 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें कोविड के 466 नए पाजिटिव हैं। जिसमें 08 पाजिटिव केस बाहरी जिलों के हैं। अबल कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 22077 हो गई है। जिला में अब तक सैंपलों की संख्या चार लाख 92 हजार 154 हो गई है और लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 4 लाख 67 हजार 104 सैंपल नैगटिव, जबकि 4501 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 202 सैंपल इनवैलिड हैं और नौ मौतों के साथ अब तक मौतों की संख्या 802 है। एक्टिव केसों की संख्या 2742 है। जब कि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 20 हजार 201 है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि जिला में मंगलवार को 466 मरीज पाजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 08 केस बाहरी जिलों के हैं। होशियारपुर शहर के 58 पाजिटिव मरीज हैं और बाकी 400 जिला के सेहत केंद्रों के मरीज हैं.

(बाक्स

मरने वालों में पांच महिलाएं

कोरोना वायरस के साथ जिला में नौ लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में पांच महिलाएं, तीन पुरुष व एक 17 साल का युवक शामिल है. मृतकों की पहचान मुकेरियां के रहने वाले 80 वर्षीय पुरुष, अमीरपुर की रहने वाली 56 वर्षीय महिला, धोलीवाल की रहने वाली 63 वर्षीय महिला, ढोलवाहा के रहने वाले 50 वर्षीय पुरुष, मडूली ब्राह्मणा की रहने वाली 42 वर्षीय महिला, देनोवाल की रहने वाली 67 वर्षीय महिला, तनुली की रहने वाली 60 वर्षीय महिला, खन्नी के रहने वाले 58 वर्षीय पुरुष जबकि एक 17 वर्षीय युवक है जोकि गांव रामपुर बिलड़ो के रुप में हुई है.

(बाक्स)

एक मई से अब तक कोरोना मीटर

तारीख पाजिटिव मामले मौतें

01 मई 221 06 मौतें

02 मई 251 07 मौतें

03 मई 223 09 मौतें

04 मई 186 06 मौतें

05 मई 361 07 मौतें

06 मई 237 02 मौतें

07 मई 277 07 मौतें

08 मई 384 07 मौतें

09 मई 321 07 मौतें

10 मई 385 09 मौतें

11 मई 466 09 मौतें

-----------------------------------

कुल जोड़ 3267 76 मौतें

-----------------------------------

(बाक्स)

जिला में लेवल दो व तीन के बेडों की स्थिति

सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतड़ा ने बताया कि जिला में लेबल दो के लिए 205 बेड हैं जिसमें से 42 बेड खाली हैं, जबकि लेबल तीन के लिए 39 बेड हैं जिसमें से 08 बेड खाली हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सावधानी बरतें। जागरूकता रखें, गाइडलाइन का पालन करें

chat bot
आपका साथी