अनंत आश्रम मंदिर कृष्णा नगर में 400 लोगों को लगाई वैक्सीन

एंटी ड्रग्स यूथ क्लब व गुरु हरिकृष्ण सेवा सोसायटी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण के लिए अनंत आश्रम मंदिर कृष्णा नगर में शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 05:46 AM (IST)
अनंत आश्रम मंदिर कृष्णा नगर में 400 लोगों को लगाई वैक्सीन
अनंत आश्रम मंदिर कृष्णा नगर में 400 लोगों को लगाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : एंटी ड्रग्स यूथ क्लब व गुरु हरिकृष्ण सेवा सोसायटी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण के लिए अनंत आश्रम मंदिर कृष्णा नगर में शिविर लगाया। सेहत विभाग के सहयोग से 400 के करीब व्यक्तियों को कोरोना का टीकाकरण किया। राजिदर सिंह परमार, सुनील दत्त पराशर व मलकियत सिंह मरवाहा ने बताया कि कैंप का उद्घाटन समाजसेवक तिलक राज गुप्ता ने किया। गुरविदर सिंह गिल, भूपिदर सिंह कंवर व पंडित पवन कुमार का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए परमार ने बताया, आने वाले दिन में यूथ क्लब कई और मुफ्त मेडिकल व टीकाकरण कैंप आयोजित करेगा। अंत में डा. राहुल, शरनजीत, नरिदर सिंह व दीपक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशु शर्मा, हरजीत सिंह सैनी, गोरेश सैनी, भूपिदर सिंह कंवर, पंडित पवन कुमार, बब्बी भाटिया, भूपिदर कुमार, परमजीत सोनू, मनोहर सिंह सीहरा, इंदर पाल सिंह, भूपिदर सिंह गिल, गुरदीप व शिवम भाटिया मौजूद थे।

कोरोना के छह मामले आए, राहत : कोई मौत नहीं

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना के रविवार को छह मामले सामने आए। जबकि राहत यह रही कि मौतों का आंकड़ा जीरो रहा। नए केसों में तीन दूसरे जिलों के हैं। 24 घंटे में 1842 सैंपल लिए गए व पहले से लिए 1876 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 30.485 हो गई है। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 6,70,799 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 6,41,509 सैंपल नेगेटिव, 1723 की रिपोर्ट का इंतजार व 912 इनवैलेड हैं। मौतों की संख्या 968 व एक्टिव केस 108 हैं। वहीं ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29,390 है। जिले में लेवल-2 के मरीजों के लिए उपलब्ध 290 बेडों में से 274 खाली व लेवल तीन के लिए 35 में से 34 बेड खाली हैं।

chat bot
आपका साथी