श्री बाबा हरि दास जी स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब ने करवाया फुटबाल टूर्नामेंट

39वें फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन श्री बाबा हरि दास जी स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा करवाया गया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:09 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:09 PM (IST)
श्री बाबा हरि दास जी स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब ने करवाया फुटबाल टूर्नामेंट
श्री बाबा हरि दास जी स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब ने करवाया फुटबाल टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, दातारपुर :

39वें फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन श्री बाबा हरि दास जी स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब की तरफ से हलका दसूहा अंतर्गत गांव जुगियाल में किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के जिला खेल विग के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय पहलवान निर्मल सिंह ने विशेष रूप से दौरा कर पुरस्कार वितरण किया।

इस अवसर पर निर्मल सिंह ने कहा कि हमें शिक्षा के अलावा खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए। क्योंकि खेल हमें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं। खेल हमें अनुशासित जीवन देते हैं। खेल व्यक्ति के जीवन का हिस्सा होना चाहिए और खेल के लिए समय निकालना चाहिए। आज का युवा नशे के जाल में फंसा हुआ है और युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। हम सभी को इस पहलू पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है ताकि युवाओं को बचाया जा सकें। उन्होंने लोगों के साथ आम आदमी पार्टी की नीतियों पर भी चर्चा की और कहा कि लोग आप की नीतियों से अवगत हैं। अब लोग बदलाव चाहते हैं, क्योंकि दिल्ली का विकास माडल लोगों के सामने है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से खेलों का स्तर और ऊंचा होगा और सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच जुगियाल और थेह बरनाला की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें जुगियल की टीम नंबर वन है। थेह बरनाला दूसरे नंबर पर आई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और अन्य पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सरपंच ओम कृष्ण, प्रधान साबी, पंकज भारद्वाज, प्रताप राणा, दिलावर सिंह, सुरिदर सिंह घगवाल, मोनू राणा, मोना जट्टा, अमित भारद्वाज, विक्की राणा, सूरज, लाली, बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी, ग्रामीण और उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी