कोरोना के 25 नए मामले आए सामने

कोरोना के हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी 25 नए केस सामने आए हैं। अब जिला में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:57 PM (IST)
कोरोना के 25 नए मामले आए सामने
कोरोना के 25 नए मामले आए सामने

जेएनएन, होशियारपुर : कोरोना के हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी 25 नए केस सामने आए हैं। अब जिला में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6821 हो गई है। मंगलवार को 1708 नए सैंपल लिए गए और 845 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 25 नए केस सामने आए। जिला में कोविड 19 के अबतक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 187398 हो गई है और लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 179858 सैंपल नेगेटिव है। 1986 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक लिए कुल सैंपलों में 133 सैंपल इनवैलिड हैं और मौतों की संख्या 244 हो गई है। अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 201 है। जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 6376 हैं।

सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने यह भी बताया कि मंगलवार को जिला होशियारपुर में 25 पाजिटिव केस आए हैं। इसमें होशियारपुर शहर 18 केस संबंधित हैं, जबकि बाकी जिला के सेहत केंद्रों के 07 पाजिटिव मरीज हैं। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 वायरस के सामाजिक फैलाव को रोकने के लिए हमें अपनी सैंपलिग नजदीकी सेहत संस्था से करवानी चाहिए, जिससे इस बीमारी का जल्द पता लगने और इस और कंट्रोल किया जा सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण होने पर लोगों को कोई लापरवाही नहीं बरती चाहिए। लक्षण सामने आते ही इसका नजदीकी सेहत केंद्रों में जांच करवानी चाहिए। सभी जगह जांच मुफ्त है। लोगों को घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए। किसी तरह की लापरवाही न बरतें।

chat bot
आपका साथी