ड्राइविग स्किल इंस्टीट्यूट में 23 हजार लोगों का हो चुका पंजीकरण

होशियारपुर इंस्टीट्यूट आफ आटोमोटिव एंड ड्राइविग स्किलज (एचआइएडीएस) में अब तक करीब 23 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुकी हैं व 7500 के करीब व्यक्तियों को रिफ्रेशर कोर्स करवा कर सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:30 AM (IST)
ड्राइविग स्किल इंस्टीट्यूट में 23 हजार लोगों का हो चुका पंजीकरण
ड्राइविग स्किल इंस्टीट्यूट में 23 हजार लोगों का हो चुका पंजीकरण

हाईलाइट्स

- डीसी ने एचआइएडीएस के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक कर संस्था के कार्यों की समीक्षा की

- कहा, संस्था की ओर से 7500 से ज्यादा व्यक्तियों को रिफ्रेशर कोर्स करवा कर जारी किए जा चुके हैं सर्टिफिकेट जागरण टीम, होशियारपुर : होशियारपुर इंस्टीट्यूट आफ आटोमोटिव एंड ड्राइविग स्किलज (एचआइएडीएस) में अब तक करीब 23 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुकी हैं व 7500 के करीब व्यक्तियों को रिफ्रेशर कोर्स करवा कर सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं। उक्त बात जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में एचआइएडीएस के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक के दौरान डीसी अपनीत रियात ने कही। इस दौरान उनके साथ एडीसी (सामान्य) विशेष सारंगल भी मौजूद थे। कार्यकारिणी सदस्यों के साथ संस्था में किए गए कार्यों व भविष्य में संस्था को सुचारू ढंग से चलाने संबंधी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि व्यापारिक वाहनों के नए लाइसेंस व रिन्यू करने के लिए लग रहे रिफ्रेशर कोर्स संबंधी जिले में होशियारपुर इंस्टीट्यूट आफ आटोमोटिव एंड ड्राइविग स्किलज नाम की यह संस्था 18 दिसंबर, 2020 को रेडक्रास मार्केट, बाजार वकीलां में शुरू की गई थी। इस संस्था के खुलने से न सिर्फ होशियारपुर बल्कि आसपास के जिले के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है। एचआइएडीएस के प्रिसिपल नरेश गुप्ता ने बताया, बैठक में निर्णय लिया गया कि मौजूदा समय में दो दिन के कोर्स करवाने की क्षमता 100 कैंडीडेट से बढ़ाकर 300 करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा एचआइएडीएस संस्था की तरक्की के लिए अन्य जरूरी कदम भी उठाए जाएंगे। इस मौके पर सचिव आरटीए प्रदीप सिंह ढिल्लों, जीएम रोडवेज रणजीत सिंह बग्गा, एमवीआइ दविदर सिंह, सेक्शन अफसर आरटीए रमन कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी