205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जिला पुलिस ने 205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करके महिला सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:13 AM (IST)
205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला पुलिस ने 205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करके महिला सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना टांडा के एसआइ जसवीर सिंह टीम के साथ चेकिग के संबंध में कंधाला जट्टां से घोड़ेबाहा की तरफ जा रहे थे कि एक व्यक्ति खेत की तरफ आ रहा था जो पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने शक पड़ने पर काबू करके उक्त व्यक्ति की तलाशी ली और उसकी जेब से 35 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। उसकी पहचान सूरज वासी नंगल जमाल के रूप में हुई है। एसआइ परविदर सिंह बाजीगर बस्ती से थोड़ा आगे कालकट फार्म के पास पहुंचे तो महिला घबरा कर पीछे को जाने लगी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिस पर महिला भागने लगी। इसके बाद महिला को काबू करके उसके हाथ में पकड़़े लिफाफे की तलाशी ली जिसमें से 38 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। उसकी पहचान सुखजीत कौर उर्फ शीरो वासी अहियापुर के रूप में हुई है। थाना दसूहा के एएसआइ राजिदर सिंह हाजीपुर चौक में नाका लगाकर वाहनों की चेकिग कर रहे थे कि नंगल घोगरा से मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आ रहे थे जो पीछे को जाने लगे। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को काबू करके तलाशी ली जिनसे 42 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। दोनों की पहचान गुरविदर सिंह निवासी गांव लोधी चक्क और गुरतेज सिंह निवासी कंधाली कलां के रूप में हुई है। थाना मुकेरियां के एएसआइ रविदर सिंह टीम के साथ कमेटी पार्क के पास नाकाबंदी में मौजूद थे कि भंगाला से बिना नंबर कार की तलाशी ली जिसमें से 90 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। कार सवारों की पहचान गौरव कुमार उर्फ गोपी वासी गांव छन्नाराए और कंनवर सिंह उर्फ छोटू वासी ब्राह्मणा मोहल्ला मुकेरियां के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी