205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, महिला समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी होशियारपुर जिला पुलिस ने 205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करके महिला सहित पांच लोगों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:15 AM (IST)
205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, महिला समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज
205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, महिला समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला पुलिस ने 205 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करके महिला सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना टांडा पुलिस के एएसआइ रछपाल सिंह ने टांडा पुली के पास 40 ग्राम नशीला पदार्थ समेत सर्बजीत कौर उर्फ रोजी वासी मोहल्ला चंडीगढ़ थाना टांडा को गिरफ्तार किया। इसी थाने के एसआइ जसवीर सिंह ने बैंचा गांव के पास गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी वासी चौटाला से 30 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। थाना गढ़शंकर पुलिस की सब इंस्पेक्टर परमिदर कौर ने गांव पनाम में नहर के पुल के पास मोटरसाइकिल सवार दो नौजवानों से 35 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। इनकी पहचान गुरशरण सिंह और जसवीर सिंह वासी गांव पौसी थाना माहिलपुर के रूप में हुई। थाना दसूहा के एसआइ तरसेम सिंह ने एसडीएम चौक में अजीत वासी उस्मान शहीद को 45 ग्राम नशीला पदार्थ सहित काबू करके मामला दर्ज किया। थाना हाजीपुर के एएसआइ राजिदर सिंह ने संधवाल टी प्वांइट के पास कार चालक रणजीत सिंह वासी पुरिके थाना मुकेरियां को 55 ग्राम नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। थाना माडल टाउन के एएसआइ बख्शीश सिंह ने भगत नगर के पास योगराज उर्फ योगी वासी नैनोवाल जट्टां से नशा बरामद कर मामला दर्ज किया है।

हेरोइन, चूरा पोस्त व अवैध शराब बरामद, तीन काबू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला पुलिस ने शनिवार को 16 ग्राम हेरोइन, पांच किलोग्राम चूरा पोस्त और 24 बोतल अवैध शराब बरामद कर तीन थानों में महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना चब्बेवाल के एएसआइ राकेश कुमार ने टी-प्वांइंट भाम के पास विशेष नाकाबंदी करके 16 ग्राम हेरोइन सहित परमजीत कौर उर्फ पम्मी वासी गांव सरियाला कलां को काबू किया। मुकेरियां के एएसआइ गुरमीत सिंह ने रियल कैस्टल के पास कमलजीत सिंह वासी नरनौल थाना हाजीपुर को पांच किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। थाना माडल टाउन की चौकी पुरहीरां इंचार्ज एएसआइ सुखदेव सिंह ने स्कूटर चालक सुरजीत सिंह उर्फ सरजू वासी गली 17 रूपनगर थाना माडल टाउन को 24 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा।

chat bot
आपका साथी