20 नीचे पहुंचा आंकड़ा, कोरोना के 18 मामले आए, नहीं हुई कोई मौत

कोरोना की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। वीरवार को राहत देने वाली रिपोर्ट सामने आई। 24 घंटे में केवल 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:28 AM (IST)
20 नीचे पहुंचा आंकड़ा, कोरोना के 18 मामले आए, नहीं हुई कोई मौत
20 नीचे पहुंचा आंकड़ा, कोरोना के 18 मामले आए, नहीं हुई कोई मौत

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। वीरवार को राहत देने वाली रिपोर्ट सामने आई। 24 घंटे में केवल 18 पाजिटिव केस सामने आए। जबकि कोई मौत नहीं हुई। चाहे कोरोना की रफ्तार कम हुई है लेकिन अभी भी सावधानी व जागरूकता जरूरी है इसलिए सजगता से गाइडलाइंस का पालन करें। कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 2261 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं पहले से लिए गए 2724 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। नए केसों में छह दूसरे जिलों के हैं। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 30330 हो गई है। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 6,45,852 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 6,16,269 सैंपल नेगेटिव, जबकि 2352 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 710 सैंपल इनवैलेड हैं और अब तक मौतों की संख्या 962 है। एक्टिव केस 266 व ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29102 है। जिला में लेवल-2 के मरीजों के लिए उपलब्ध 290 में से 259 बेड खाली हैं। जबकि लेवल तीन के मरीजों के लिए उपलब्ध 35 में से 34 बेड खाली हैं।

इस माह में अब तक हालात

तारीख पाजिटिव मौतें

01 जून 146 03

02 जून 148 03

03 जून 154 03

04 जून 93 00

05 जून 150 03

06 जून 148 01

07 जून 86 02

08 जून 118 02

09जून 96 01

10 जून 59 02

11जून 74 03

12 जून 75 04

13 जून 85 02

14 जून 38 02

15 जून 46 02

16 जून 57 00

17 जून 64 02

18जून 43 03

19 जून 43 02

20 जून 45 02

21 जून 14 01

22 जून 26 01

23जून 23 01

24 जून 18 00

कुल 1849 44

chat bot
आपका साथी