ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 15 वाहनों के चालान

तलवाड़ा में टै्रफिक नियमों के उल्लंघन पर 15 वाहनों के चालान किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:11 AM (IST)
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 15 वाहनों के चालान
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 15 वाहनों के चालान

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : तलवाड़ा में टै्रफिक नियमों के उल्लंघन पर 15 वाहनों के चालान किए गए। सहायक जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी की टीम ने दो ट्रकों, तीन हिमाचल की बसों व एक पिकअप सहित सात अन्य वाहनों का टैक्स न भरने, ओवरलोडिंग, बिना आरसी, बिना लाइसेंस आदि की अवहेलना पर चालान किए।

सहायक जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी अमरीक सिंह ने बताया है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती की जा रही है, इसी के तहत वाहनों के चालान काटे गए हैं। वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया है। उन्होंने बताया कि करीब एक लाख दस हजार रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई। उन्होंने बताया कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार से तलवाड़ा, हाजीपुर, मुकेरियां सहित अन्य स्थानों का भी दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी