एजे फिटनेस के 15 खिलाड़ियों ने वुशु में जिले का नाम रोशन किया

23वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर जूनियर सीनियर चैंपियनशिप लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कपूरथला में 12 से 14 फरवरी को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 05:55 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 05:55 AM (IST)
एजे फिटनेस के 15 खिलाड़ियों ने वुशु में जिले का नाम रोशन किया
एजे फिटनेस के 15 खिलाड़ियों ने वुशु में जिले का नाम रोशन किया

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : 23वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर चैंपियनशिप लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कपूरथला में 12 से 14 फरवरी को हुई। इसमें एजे फिटनेस के खिलाड़ियों ने वुशु एसोसिएशन की ओर से भाग लिया। बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए एजे फिटनेस के कोच पुशपिदर सिंह गोल्डी ने सम्मान समारोह करवाया। इसमें जिला वुशु एसोसिएशन के प्रधान सुखविदर सिंह अरोड़ा ने विशेष तौर पर शिरकत की। समाजसेवीं खेल प्रेमी डा. केवल सिंह, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, इंटरनेशनल बाडी बिल्डर सुखविदर सिंह, जिला वुशु एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। कोच पुशविदर सिंह गोल्डी ने बताया कि एजे फिटनेस के 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उनमें से 15 खिलाड़ियों ने मेडल जीतते हुए जिले का नाम रोशन किया। पांच खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित हुए। सब जूनियर में दीक्षा, रितिका 20 से 25 मार्च को रांची (झारखंड) में हो रही नेशनल वुशु चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इसी तरह जूनियर में सेमसन, शुभम सैनी और गौरव वर्मा आठ से 15 मार्च को हरियाणा में जाएंगे। खिलाड़ियों को वेवज अस्पताल के सरप्रस्त डा. लवप्रीत सिंह पाबला ने डायरियां भेंट की। इस मौके एजे फिटनेस के कोच किरणदीप कौर, खजांची राजविदरपाल सिंह, कुलवीर सिंह गोराया, आकाश शर्मा, डा. गुरजोत सिंह, यशपाल भाटिया उपस्थित थे।

सीनियर नेशनल ग्रीको रोमन रेसलिग में नरेंद्र ने पाया कांस्य

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित 63वीं सीनियर नेशनल ग्रीको रोमन रेसलिग चैंपियनशिप में नरेंद्र चीमा ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम फिर से रोशन किया है। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता के चुनाव के लिए सोनीपत (हरियाणा) में प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें चीमा पहले स्थान पर रहा। नरेंद्र चीमा होशियारपुर जिले के कस्बा चब्बेवाल के गांव पट्टी के निवासी है व अभी केवल 19 साल के हैं। इसलिए उनका भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है। उनका उद्देश्य ओलंपिक खेलों में भाग लेकर देश के लिए पदक जीतना है। चीमा ने बताया कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। पंजाब पुलिस में कार्यरत नरेंद्र चीमा के पिता पलविदर चीमा ने बताया कि बेटा हर मुकाबले में निखरता जा रहा है। उसने छोटी उम्र में ही बड़ी उम्र के कई पहलवानों को चित किया है। उसका अगला लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतना है। इसके लिए अभी से तैयारी में जुट गया है। नरेंद्र चीमा ने कहा कि खुली आंख से देखे हुए सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत व सच्ची लग्न बहुत जरूरी है। लक्ष्य निर्धारित करके की गई मेहनत अवश्य रंग लाती है।

chat bot
आपका साथी