जिले में 1,48,305 लाभपात्रियों को 22.24 करोड़ की पेंशन हर मिलेगी

पंजाब सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दोगुना करके 1500 रुपये प्रति महीना करन के साथ जिलों के 148305 लाभपात्रियों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। इस के साथ राज्य सरकार की तरफ से लोगों के साथ किया एक ओर अहम वादा पूरा किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 05:53 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 05:53 AM (IST)
जिले में 1,48,305 लाभपात्रियों को 22.24 करोड़ की पेंशन हर मिलेगी
जिले में 1,48,305 लाभपात्रियों को 22.24 करोड़ की पेंशन हर मिलेगी

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दोगुना करके 1500 रुपये प्रति महीना करन के साथ जिलों के 1,48,305 लाभपात्रियों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। इस के साथ राज्य सरकार की तरफ से लोगों के साथ किया एक ओर अहम वादा पूरा किया गया है। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय जिला मिनी सचिवालय में मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की तरफ से आनलाइन पेंशन में वृद्धि संबंधित प्रोग्राम में हिस्सा लेने उपरांत 10 लाभपात्रियों को निजी तौर पर बढ़ी पेंशन के चेक सौंपे।

उन्होंने कहा कि पेंशन में वृद्धि के साथ प्रदेश के 27 लाख लाभपात्रियों को बड़ा फायदा होगा। 2017 में किया वादा पूरा होने साथ मौजूदा समय दी जा रही पेंशन दोगुनी होकर 750 रुपये प्रति महीना से 1500 रुपये हो गई। इसके साथ जरूरतमंद परिवारों का मान -सम्मान बढ़ा है। एक लाख 48 हजार से अधिक लाभपात्रियों के खातों में हर महीने बढ़ी हुई पेंशन की रकम पंजाब सरकार की तरफ से डाली जाएगी, जो कि कुल 22,24,57,500 रुपये होगी। पंजाब सरकार की ओर से 2019-20 में 2089 करोड़ रुपए व 2020-21 के दौरान 2277 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई है जो कि जन हितैषी पक्ष से एक बड़ा प्रयास था व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की ओर से अब गरीबों व जरूरतमंदों के लिए सामाजिक सुरक्षा को और मजबूत करने के अंतर्गत मौजूदा पेंशन को दोगुना करने से सरकारी खजामें में से वार्षिक 4800 करोड़ रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के तौर पर दिए जाएंगे। जिला होशियारपुर में बुढ़ापा पेंशनों के 87978 लाभार्थी हैं जबकि 33454 विधवाओं को पेंशन दी जा रही है। इसी तरह 12405 आश्रित बच्चों व 14468 दिव्यांग लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। इस मौके डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात, •िाला प्रोग्राम अफसर अमरजीत सिंह भुल्लर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी