शहर में 13 स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे

ब्राह्माण सभा ने श्री गुरु तेग बहादर जी को समर्पित गुरु नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल कुक्कड़ मजारा के सहयोग से मुफ्त मेडिकल कैंप कन्या विद्यालय में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:07 AM (IST)
शहर में 13 स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे
शहर में 13 स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : ब्राह्माण सभा ने श्री गुरु तेग बहादर जी को समर्पित गुरु नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल कुक्कड़ मजारा के सहयोग से मुफ्त मेडिकल कैंप कन्या विद्यालय में लगाया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी जेपी सिंह ने किया। जिसमें विशेष तौर पर पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, गुरु नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल के ट्रस्ट की अध्यक्ष बीबी सुशील कौर, ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक रघुवीर सिंह शामिल हुए। अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी मरीजों का चेकअप किया और मरीजों को मुफ्त दवा वितरित की। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने मेडिकल कैंप लगाने की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप लगते रहने चाहिए। जरूरतमंद लोग इसका फायदा उठा सकें और समाजसेवा का यह बहुत बड़ा काम है। ब्राह्माण सभा के अध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी ने कहा कि शहर में तेरह मुफ्त मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें तेरह बार्ड कवर किए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद राम प्रसाद मोनू, अजय अग्निहोत्री, अनिल कुमार लक्की, संजीव कुमार, हरप्रीत सिंह, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह पम्मा, शशि महंत, काका पंडित, नंबरदार परमजीत पम्मा, ब्लड डोनेशन मोटीवेटर भूपिद्र सिंह राणा, राणा ओंकार सिंह, डॉ. गुरिद्र सिंह, डॉ. रविद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, विनय शर्मा, दविद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी