दूसरे चरण में 125 विदेशी पक्षियों की हो चुकी मौत

अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड पौंग बांध झील की वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी की नगरोटा सूरियां रेंज में पड़ती वीटो में अब तक 125 पक्षियों के शव मिल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:14 AM (IST)
दूसरे चरण में 125 विदेशी पक्षियों की हो चुकी मौत
दूसरे चरण में 125 विदेशी पक्षियों की हो चुकी मौत

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड पौंग बांध झील की वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी की नगरोटा सूरियां रेंज में पड़ती वीटो में अब तक 125 पक्षियों के शव मिल चुके हैं। वाइल्ड लाइफ विभाग की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा व डीएफओ राहुल एम रेहाणे ने बताया कि 28 जनवरी से सात फरवरी तक करीब 5004 विभिन्न प्रजातियों के विदेशी पक्षी मृत अवस्था में मिले थे। हालांकि दूसरे पड़ाव में फिर से पक्षी मृत मिलने शुरू हो गए हैं। इसके चलते पौंग झील के आसपास व दोनों रेंजों धमेटा व नगरोटा सूरियां में चौकसी बढ़ा दी गई है। रविवार तक नगरोटा सूरियां रेंज से तीन बार हैडिड गीज नामक प्रजाति के पक्षी मृत मिलने से 11 अप्रैल तक गिनती 125 तक पहुंच गई है। मृत पक्षियों को निर्धारित प्रोटोकोल के अनुसार सुरक्षित व वैज्ञानिक ढंग से निपटा दिया गया है। एहतियात बरतते हुए विभाग ने जनहित में नोटिस जारी कर दिया है कि कोई व्यक्ति इस क्षेत्र में मृत पड़े पक्षी को हाथ से न छूए। अगर किसी को यहां मरा हुआ पक्षी मिलता है, तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दे। डीएफओ ने बताया कि सावधानी बरतते हुए पौंग बांध क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड पौंग बांध झील के आसपास विदेशी पक्षियों के मृत मिलने के कारण यहां पर पर्यटकों के आवागमन पर फिलहाल प्रतिबंध लगा रखा है। बता दें कि इस साल के शुरू में फैले बर्ड फ्लू के कारण जनवरी में करीब 5004 विदेशी पक्षियों की बड़ी संख्या में मौत हो गई थी। इसके कारण स्थिति संभालने में विभाग जुट गया था।

chat bot
आपका साथी