शहीदों की याद में 101 लोगों ने किया रक्तदान

उपकार एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर ने बुधवार को शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव की शहादत को समर्पित रक्तदान कैंप का आयोजन किया। इसमें 101 रक्दानियों ने रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 05:30 AM (IST)
शहीदों की याद में 101 लोगों ने किया रक्तदान
शहीदों की याद में 101 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : उपकार एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर ने बुधवार को शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत को समर्पित रक्तदान कैंप का आयोजन किया। इसमें 101 रक्दानियों ने रक्तदान किया। कैंप के शुभांरभ से पहले शहीदों को फूल-मालाएं पहनाने के दौरान बीडीसी संस्था के प्रधान पीआर कालिया, प्रवेश कुमार, जसपाल सिंह गिद्दा, रजिद्र कौर गिद्दा, जोगा सिंह साधड़ा, डा. अजय बग्गा बीटीओ, डा. दयाल स्वरुप बीटीओ, ओपी शर्मा चीफ मैनेजर व उपकार एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर के पदाधिकारी राणा भूपिद्र सिंह, राकेश चोहड़ा, दिनेश राणा, यशपाल भट्ठल, राज छोकर मौजूद रहे।

कैंप का उद्घाटन गोल्डी सिंह बीहड़ा व राम लुभाया बीनेवाल ने किया। बीडीसी के प्रधान पुष्पराज कालिया ने कहा कि शहीदों को याद करते समय रक्नदान कर श्रद्धांजलि देने का सबसे बढि़या तरीका है। राणा भुपिद्र सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। हमारे खून की एक बूंद किसी की जान बचा सकती है और जिसकी जान बचेगी, वह शुक्रिया अदा करेगा। इस अवसर पर उपकार एजुकेशन व चैरिटेबल ट्रस्ट के संदीप शर्मा, गौरव शर्मा, जसवीर सिंह बहिलूर कलां, सुखवंत सिंह खालसा, कपिल कृपाल, पीपी हितेश अरोड़ा, हर्ष शर्मा, काला इब्राहिमपुर, दीपा वालिया, बिदर सेखोवाल, अजायब सिंह बोपाराय, रामपाल भारद्वाज, मनजिदर पैंसरां, बिट्टू चौहान, जीत रामगढि़या, संदीप जेठूमजारा, परविदर राणा, जगतार पोसवाल, मनी, सोम नाथ, सन्नी एमके, सतविदर मोरांवाली, काका छोकर, सन्नी धीमान, साबी सेखोंवाल, बल्ली बगवाई, रजिविदर माहिल, सरपंच बलदीप सिंह, चाचा बलवीर सिंह, हनी, जस्सा पख्खोवाल, अरूण माछाीवाड़ा, सोनी राणा, विशाल राणा, सरपंच कंचन राणा, जसविदर डगामिया, नेका खाबड़ा, गुरमुख सिंह पीपी, जसविदर राणा, मोहित शर्मा, गगी बसियाला, गौरव भट्टी, अब्दुल रहमान, निदर संघा, गोपी, अनोश कुमार, पवनदीप बैंस मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी