सर्दी में कोराना हुआ सरगर्म, एक सप्ताह में 52 संक्रमित

सर्द मौसम में कोरोना वायरस सरगर्म होने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:51 PM (IST)
सर्दी में कोराना हुआ सरगर्म, एक सप्ताह में 52 संक्रमित
सर्दी में कोराना हुआ सरगर्म, एक सप्ताह में 52 संक्रमित

जागरण टीम, होशियारपुर : सर्द मौसम में कोरोना वायरस सरगर्म होने लगा है। बुधवार को दो विद्यार्थियों समेत दस लोगों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया। कोरोना के बढ़ रहे केसों की वजह से स्वास्थ्य विभाग भी चितित है। क्योंकि अब जो केस फैल रहे हैं। उनमें से ज्यादा संख्या स्कूल की है। एक सप्ताह में 52 लोगों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। इसमें अधिकतर विद्यार्थी हैं।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर का भी एक विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव पाया गया है। यह परेशानी वाली बात है। क्योंकि स्कूल के अन्य बच्चे भी उसके संपर्क में आए हैं। उसके संपर्क में आने वाले विद्यार्थियों की सैंपिलिग की जा रही है। यहां पर भी कोरोना के केस बढ़ने की आशंका है।

उधर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलाहड़ का भी एक और विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही स्कूल विद्यार्थियों की कोरोना पाजिटिव की संख्या 33 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के माथे पर इस बात को लेकर ज्यादा चिता है कि कोरोना वायरस स्कूलों में फैल रहा है। अब तक 18 साल से कम आयु वाले विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन भी नहीं लगी है। इस वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से स्कूल प्रबंधकों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और दिखाई देती है। न तो विद्यार्थी मास्क लगाने के प्रति गंभीर दिखते हैं और न ही शारीरिक दूरी रखने के नियमों का पालन हो रहा है। सैनिटाइजर की व्यवस्था तो है ही नहीं है। यही लापरवाही स्कूली बच्चों पर भारी पड़ सकती है। बच्चों की हिफाजत को लेकर अभिभावकों में भी बेचैनी व्याप्त है।

बुधवार को कोरोना के 10 मामले सामने आए। लेकिन गनीमत की बात है कि कोई मौत नहीं हुई ही। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 993 है। अब तक कोरोना कुल मरीजों की संख्या 30949 चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1936 नए सैंपल लिए गए, जबकि 1544 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 961710 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 932723 सेंपल नेगेटिव, जबकि 1935 सेंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 1279 सैंपल इनवैलिड हैं और अब तक मौतों की संख्या 993 है। एक्टिव केसों की संख्या 61 है, जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29895 है।

जिले में एक सप्ताह में कोरोना वायरस की स्थिति

दिनांक पाजिटिव केस

24 नवंबर 13

25 नवंबर 01

26 नवंबर 03

27 नवंबर 13

28 नवंबर 11

29 नवंबर 04 (एक मौत भी)

30 नवंबर 07 (एक मौत भी)

01 दिसंबर 10

chat bot
आपका साथी