युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह, मात्र 49 ने ही लगवाया टीका

जिले में पहले दिन 18 से 44 साल की आयु वाले लेबर कार्डधारकों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने में उत्साह नहीं दिखाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:56 PM (IST)
युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह, मात्र 49 ने ही लगवाया टीका
युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह, मात्र 49 ने ही लगवाया टीका

राजिदर कुमार, गुरदासपुर

जिले में पहले दिन 18 से 44 साल की आयु वाले लेबर कार्डधारकों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने में उत्साह नहीं दिखाया गया। सोमवार को 18 साल से अधिक आयु वाले मात्र 49 युवाओं को ही टीके लग सके। हालांकि जिले में लेबर कार्डधारकों की संख्या करीब 14 हजार है। उधर, जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि श्रम विभाग की ओर से लेबर कार्डधारकों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाना था, लेकिन उनकी ओर से प्रयास ना किए जाने के चलते ही अधिकतर कार्डधारक टीका लगवाने नहीं आए। वहीं 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों में पहले की तरह टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। यही कारण है कि सोमवार को इस आयु वाले 10932 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि लेबर का काम करने वाले 18 साल से अधिक आयु वाले युवाओं द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह न दिखाए जाने के कारण जिले में मात्र चार सेंटरों गुरदासपुर, बटाला, कलानौर, फतेहगढ़ चूड़ियां पर ही वैक्सीनेशन करवाई गई। हालांकि इस आयु के लोगों की वैक्सीनेशन करवाने में संख्या बढ़ती है तो सेंटर भी बढ़ाए जाएंगे। हालांकि कुछ जगह पर युवा टीका लगवाने पहुंचे थे, लेकिन टीके लगाने की मंजूरी नहीं मिलने से वे वापस आ गए।

डा मनचंदा ने बताया कि सोमवार को जिले में कुल 10981 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इसमें बटाला में 2040, कलानौर में 781, बहरामपुर 838, भाम 922, रंजीतबाग 430, दोरांगला 317, नौशहरा मज्झा सिंह 595, भुल्लर 958, ध्यानपुर 702, काहनूवान 760, गुरदासपुर 1809, फतेहगढ़ चूड़ियां में 829 लोगों का कोरोना वैक्सीन से टीकाकरण किया गया है। कोरोना से चार मौतें, 186 पाजिटिव

सोमवार को कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई। वहीं 186 नए कोरोना के मरीज भी मिले हैं। हालांकि 174 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 559337 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 538634 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है जबकि 17477 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई जा चुकी है। वहीं 566 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 15206 मरीज कोरोना से ठीक भी हो गए हैं। जिले में अब 1705 कोरोना के केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर के माध्यम से 9267, ट्रूनेंट से 114, एंटिजन से 5507 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि 2589 जिले से संबंधित मरीज अन्य जिलों में पाजिटिव मिले हैं। जिले में 3226 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी पेंडिग हैं। यहां रखे गए पाजिटिव मरीज

गुरदासपुर-28

अरोड़ा अस्पताल-6

सिविल अस्पताल बटाला-9

संधू अस्पताल बटाला-2

अबरोल अस्पताल-20

सीएचसी धारीवाल-6

माता कौला अस्पताल-1

सेंट्रल जेल-50

मिलिट्री अस्पताल-11

अन्य जिलों में-103

नोट : शेष मरीज घरों में क्वारंटाइन हैं। वैक्सीनेशन से कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की गतिविधियों को चालू रखने में मदद मिलेगी : डीसी

डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि सोमवार से 18 से 44 साल की आयु वाले कंस्ट्रक्शन वर्कर/लेबर को मुफ्त कोविड वैक्सीन लगाने के लिए मुहिम शुरू कर दी गई है। इसके तहत जिले में चार विशेष कैंप लगाए गए, जहां इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों पर जिले में मुफ्त टीकाकरण की शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि लेबर क्लास के लिए पहल के आधार पर शुरू की गई इस टीकाकरण मुहिम का उद्देश्य संवेदनशील व उच्च जोख्म वाले लोगों को वेक्सीनेट करना है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की योग श्रेणियों बारे राज्य सरकार द्वारा समय समय पर सूचित किया जाएगा, ताकि टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ न हो। उन्होंने कहा कि श्रम कर्मियों की वैक्सीनेशन से कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की गतिविधियों को चालू रखने में मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी