बाजवा की सुरक्षा वापस लेना गलत : मोहिदरपाल

पार्षद और ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी (कादियां) मोहिदरपाल ने कहा कि राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा की सुरक्षा वापस लेना गलत बात है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 02:27 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 02:27 PM (IST)
बाजवा की सुरक्षा वापस लेना गलत : मोहिदरपाल
बाजवा की सुरक्षा वापस लेना गलत : मोहिदरपाल

टीम जागरण, बटाला, कादियां : पार्षद और ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी (कादियां) मोहिदरपाल ने कहा कि राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा की सुरक्षा वापस लेना गलत बात है। उन्होंने कहा कि बाजवा परिवार ने पंजाब की राजनीति में बहुत कुछ किया। खासकर आतंकवाद के दौरान इस परिवार ने आतंकियों का डटकर सामना किया तथा लोगों के बीच जाकर उनके दुख को समझा। आज पार्टी के नेताओं को उनकी सही बातें चुब रही, जिस वजह से उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया गया। जहरीली शराब करने का धंधा करने वालों के खिलाफ बाजवा ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को पूर्व में ही बता दिया था, मगर उन्होंने उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। सीएम और पीपीसीसी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए। सोनिया गांधी से मांग की कि इस मसले पर खुद हस्तक्षेप करें तथा इसे सुलझाया जाए।

chat bot
आपका साथी