उन्नति के लिए आबादी पर कंट्रोल जरूरी : डॉ. राजिंदर

सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद के दिशा-निर्देशों के तहत एसएमओ डॉ. रजिदर अरोड़ा की अध्यक्षता में सीएचसी धाीवाल में विश्व आबादी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:40 PM (IST)
उन्नति के लिए आबादी पर कंट्रोल जरूरी : डॉ. राजिंदर
उन्नति के लिए आबादी पर कंट्रोल जरूरी : डॉ. राजिंदर

संवाद सूत्र, धारीवाल : सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद के दिशा-निर्देशों के तहत एसएमओ डॉ. रजिदर अरोड़ा की अध्यक्षता में सीएचसी धाीवाल में विश्व आबादी दिवस मनाया गया। एसएमओ डॉ. राजिदर अरोड़ा ने कहा कि हर राज्य या देश की उन्नति व खुशहाली के लिए आबादी पर कंट्रोल करना जरूरी है। छोटे परिवार ही उच्च शिक्षा प्रदान करके समाज व देश को खुशहाल बना सकते हैं। नोडल अधिकारी डॉ. अमरिदर सिंह कलेर ने कहा कि महंगाई के युग में छोटा परिवार ही पढ़-लिखकर परिवार व देश की खुशहाली के प्रति अपना फर्ज निभा सकता है। जबकि महंगी शिक्षा होने के चलते बड़े परिवारे के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। इस मौके पर डॉ. प्रभजोत कौर, डॉ. जनातन, हेल्थ इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह, तस्वीर सिंह, सुखचैन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी