पत्नी जज, पति ने संभाला एसएचओ का कार्यभार

नवनियुक्त थाना प्रभारी अंडर ट्रेनिग डीएसपी सुमीर एस मान ने मंगलवार को थाना सिटी का बतौर एसएचओ कार्यभार संभाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:00 AM (IST)
पत्नी जज, पति ने संभाला एसएचओ का कार्यभार
पत्नी जज, पति ने संभाला एसएचओ का कार्यभार

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

नवनियुक्त थाना प्रभारी अंडर ट्रेनिग डीएसपी सुमीर एस मान ने मंगलवार को थाना सिटी का बतौर एसएचओ कार्यभार संभाला। इससे पहले वे दस साल आर्मी में मेजर रह चुके हैं। उनकी पत्नी यहां जज हैं। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकार सम्मेलन कर उन्होंने बताया कि शहर को ट्रैफिक मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग बाजार में खरीदारी करते समय अपनी गाड़ियों को बाजार ले जाते हैं, जो गलत है। गुरु नानक पार्क में गाड़ियों के लिए पार्किग का विशेष प्रबंध किया गया है। जो लोग बाजारों में सामान खरीदने के लिए आते हैं वे अपनी गाड़ियों को थाना सिटी के बिल्कुल सामने स्थित गुरु नानक पार्क में पार्क करें।

मंगलवार को थाना सिटी परिसर में थाना प्रभारी समीर एस मान व ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक समस्या का समाधान निकालने के लिए शहर के व्यस्त इलाकों में सीमेंट व लोहे की पाइप से तैयार किए गए बैरिकेड लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एसएसपी डा. नानक सिंह के दिशा निर्देशों पर इस पर काम शुरू कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी ट्रेनिग 18 हफ्तों की होती है। वे 2020 बैच के डीएसपी हैं। 18 हफ्तों की ट्रेनिग के बाद उनकी परमानेंट पोस्टिग हो जाती है। पीसीएस पास करने के बाद भी पुलिस विभाग किया ज्वाइन

डीएसपी समीर एस मान ने बताया कि वे पठानकोट के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी सतविदर जीत कौर गुरदासपुर में जज है। वे दस साल आर्मी में मेजर पद पर तैनात रहे हैं। उन्होंने पीसीएस और पीपीएस दोनों की परीक्षा पास की है। पुलिस विभाग के साथ उनका लगाव ज्यादा होने के कारण उन्होंने इसी विभाग में जाने का निर्णय लिया। अपरिचित लोगों को घरों में दाखिल नहीं देने की अपील

थाना प्रभारी ने बताया कि उनके ध्यान में आया है कि दूसरे राज्यों की कुछ महिलाएं लोगों के घरों में जाकर उनसे चंदा इकट्ठा कर रही हैं। इनके बारे में जल्द से जल्द पीसीआर कर्मचारियों को बोलकर जानकारी जुटाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने घर में दाखिल ना होने दें। अगर ऐसा कहीं दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर सूचित करें।

chat bot
आपका साथी