बारिश से भीगा गेहूं, अब धूप में सुखा रहे आढ़ती

शुक्रवार देर शाम हुई बारिश के कारण अनाज मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं भीग गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:09 PM (IST)
बारिश से भीगा गेहूं, अब धूप में सुखा रहे आढ़ती
बारिश से भीगा गेहूं, अब धूप में सुखा रहे आढ़ती

संवाद सहयोगी, कलानौर :

शुक्रवार देर शाम हुई बारिश के कारण अनाज मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा गेहूं भीग गया। शनिवार को आढ़तियों द्वारा गेहूं को सुखाने के लिए काफी जद्दोजहद की गई।

मार्केट कमेटी कलानौर अधीन अनाज मंडी वडाला बांगर, काला गोराया, बुच्चेनंगल, भिखारीवाल, रुडियाना, दोस्तपुर, कलानौर मंडियों में खुले आसमान के नीचे लगी गेहूं बारिश के पानी से भीग गई, जिसको सुखाने के लिए आढ़तियों द्वारा धूप में रखा गया। उक्त मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग का काम धीमीगति से चलने के कारण गेहूं की बोरियों के अंबार लगे हुए हैं, परंतु गत रात तेज बारिश से गेहूं की बोरियां भीग गई।

कलानौर अनाज मंडी में गेहूं को सुखा रहे मंडी के चौधरी व पल्लेदारों ने बताया कि बारिश से भीगी गेहूं को सुखाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उनको इसकी दोहरी मार पड़ी है। गीली गेहूं को मंडियों में ही धूप लगाई जा रही है। अगर गेहूं को न सुखाया तो खराब हो सकती है।

chat bot
आपका साथी