लिफ्टिग धीमी, मंडियों में लगे गेहूं के अंबार

जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की लिफ्टिग का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:11 PM (IST)
लिफ्टिग धीमी, मंडियों में लगे गेहूं के अंबार
लिफ्टिग धीमी, मंडियों में लगे गेहूं के अंबार

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की लिफ्टिग का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। यही कारण है कि मंडियों में गेहूं के अंबार लग चुके हैं। आढ़तियों का कहना है कि खरीद एजेंसियों के अधिकारियों की ओर से लिफ्टिंग का काम तेजी से नहीं किए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उधर, गुरदासपुर अनाज मंडी से गेहूं से भरे लोड हुए ट्रक पिडोरी रोड पर स्थित गोदाम के बाहर सड़क किनारे अनलोड होने के इंतजार में लाइनों में लगे हैं। ड्राइवर भी अपने ट्रकों में ही पूरा दिन व्यतीत कर रहे हैं। यह कंडीशन लगभग गत एक सप्ताह से चली आ रही है।

गौरतलब है कि जिले में 130 अनाज मंडियां गेहूं खरीद के लिए बनाई गई हैं। हालांकि शुरुआती दौर में तो मंडियों में किसानों की गेहूं खरीदने के साथ ही लिफ्टिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा था। लेकिन धीरे-धीरे जब गेहूं की आमद बढ़ी तो लिफ्टिंग का काम भी ढीला हो गया। अब हालत यह बन चुकी है कि मंडियों में गेहूं के अंबार लग चुके हैं। बारिश में गेहूं की संभाल के पूरे प्रबंध नहीं

गुरदासपुर सहित अन्य जगहों की अनाज मंडियों में गेहूं की संभाल के कोई खास प्रबंध दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा आए दिन प्रेस बयान जारी कर मंडियों में गेहूं संभाल के पर्याप्त प्रबंध होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन जब बारिश आती है तो प्रशासन के सभी दावे पानी में धुल जाते हैं। इस बार गेहूं खरीद के दौरान जब भी बारिश हुई है खुले में पड़ी गेहूं भीगी है। गत दिनों हुई बारिश से कलानौर की अनाज मंडी में गेहूं भीग गई थी। अगर समय रहते गेहूं की संभाल कर ली होती तो बारिश से खुले आसमान के नीचे पड़ी गेहूं भीगती नहीं। मंडी बोर्ड के अधिकारी बोले-लिफ्टिंग का काम खरीद एजेंसियों का

जिला मंडी बोर्ड के अधिकारी कुलजीत सैनी का कहना है कि लिफ्टिंग का काम खरीद एजेंसियों का है। उन्हीं की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी खरीदी हुई गेहूं की समय पर लिफ्टिंग करवाएं। उन्होंने कहा कि बाकी मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल हैं। अगर मंडी में कोई समस्या है तो वे मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी