कांट्रैक्ट वर्करों ने सरकार को कोसा

जल सप्लाई व सेनिटेशन कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की बैठक जिला कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष विपनप्रीत सिंह हुंदल व सीनियर ब्रांच प्रधान गुरविदरजीत सिंह की अध्यक्षता में गांव दोदवां में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 03:25 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 03:25 PM (IST)
कांट्रैक्ट वर्करों ने सरकार को कोसा
कांट्रैक्ट वर्करों ने सरकार को कोसा

संवाद सहयोगी, दीनानगर : जल सप्लाई व सेनिटेशन कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की बैठक जिला कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष विपनप्रीत सिंह हुंदल व सीनियर ब्रांच प्रधान गुरविदरजीत सिंह की अध्यक्षता में गांव दोदवां में हुई। इसमें पंजाब सरकार की विरोधी नीतियों के बारे में वर्करों को अवगत करवाया गया। गांव में जल घर को पंजाब सरकार निजीकरण करने और विभाग को तबाह करने लिए नए नए तरीके अपना रही है, जिसे रोकने के लिए संगठन रात दिन लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

सीनियर सदस्य हरदीप सिंह व दीपक कुमार ने कहा कि घर-घर नौकरी का वादा करके सत्ता में आई पंजाब सरकार ने अभी तक 10-12 साल से जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग में काम कर रहे कांट्रैक्ट वर्करों को विभाग में पक्का नहीं किया। नाममात्र वेतन लेकर 24 घंटे सेवाएं दे रहे ठेका वर्करों को राहत देने की बजाए सरकार विरोधी नीतियां बना रही है। संगठन मांग करती है कि ठेके पर काम कर रहे वर्करों से अतिरिक्त काम करवाना बंद किया जाए और वर्करों को विभाग में शामिल किया जाए। इस मौके पर सोहन लाल, गुरबचन लाल, रोहित कुमार, बलजिदर कुमार, सुरेश कुमार, मंगत राम, जनक सिंह, बोधराज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी