पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की

चौधरी जयमुनी मेमेरियल सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के विरासती पार्क व पंजाबी कोठे की नई पैड़ों प्रोग्राम के लिए शूटिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:35 PM (IST)
पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की
पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की

संवाद सहयोगी, दीनानगर : चौधरी जयमुनी मेमेरियल सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के विरासती पार्क व पंजाबी कोठे की नई पैड़ों प्रोग्राम के लिए शूटिग की गई। स्टेट मीडिया टीम सदस्य अमरदीप सिंह बाठ की अध्यक्षता में अशोक कुमार व जोनी द्वारा स्कूल में पंजाबी विषय के लिए हपई अलग पहल विरासती पार्क व पंजाबी कोठे की शूटिग की गई।

छात्रा पलक व अंजली द्वारा अपने खूबसूरत बोलकर पुराने पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की गई। इस समय मीडिया कोआर्डीनेटर गुरदासपुर गगनदीप सिंह मीडिया कोआर्डीनेटर पठानकोट बलकार अत्री. जिला स्मार्ट स्कूल मैंटर मनजीत सिंह संधू विशेष तौर पर उपस्थित हुए। प्रिसिपल राजविदर कौर ने बताया कि विभाग द्वारा चलाई हर मुहिम में स्कूल सक्रिय होकर भाग लेता है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 महामारी समय जब स्कूल बंद थे। पंजाबी मास्टर सुरिदर मोहन द्वारा सख्त मेहनत करते छुट्टी में भी स्कूल आकर विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोतरी करने व उनको अपने अमीर पंजाबी सभ्याचार से जोड़ने के लिए निवेकली पहल करते स्कूल में विरासती पार्क व पंजाबी कोठे का निर्माण किया, जिसको जिले के अलावा पंजाब व विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है। स्टेट मीडिया टीम सदस्य अमरदीप सिंह ने कहा कि पंजाबी मास्टर सुरिदर मोहन द्वारा अमीर पंजाबी विरसे को आने वाली पीढि़यों के लिए संभालने के साथ साथ विद्यार्थियों को अपने सभ्याचार से जोड़ने की एक निवेकली कोशिश की गई है। स्कूल प्रिसिपल राजविदर कौर, मनजीत सिंह संधू व मास्टर सुरिदर मोहन द्वारा सारी टीम को यादगारी चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रिसिपल राजविदर कौर के सहयोग देने के लिए विद्यार्तियों व मेडम रजनी को सम्मान पत्र भेंट किए गए।

chat bot
आपका साथी