15,939 को लगी वैक्सीन, स्टाक खत्म, आज नहीं होगा टीकाकरण

जिले के 150 सेंटरों पर 15939 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। हालांकि इससे पहले वैक्सीन का स्टाक खत्म होने के कारण दो दिन सेंटर बंद रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:43 PM (IST)
15,939 को लगी वैक्सीन, स्टाक खत्म, आज नहीं होगा टीकाकरण
15,939 को लगी वैक्सीन, स्टाक खत्म, आज नहीं होगा टीकाकरण

जागरण टीम, गुरदासपुर, कलानौर : जिले के 150 सेंटरों पर 15939 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। हालांकि इससे पहले वैक्सीन का स्टाक खत्म होने के कारण दो दिन सेंटर बंद रहे थे। शुक्रवार देर शाम को जिले में वैक्सीन का स्टाक पहुंचने के बाद शनिवार को वैक्सीनेशन की गई। जिले में अब तक पांच लाख 58 हजार 600 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.अरविद मनचंदा ने बताया कि ब्लाक गुरदासपुर में 1666, कलानौर में 1039, फतेहगढ़ चूड़ियां में 825, ध्यानपुर में 1375,नौशहरा मज्झा सिंह में 1618, बटाला में 1646, भाम में 1375,रणजीत बाग में 1362, भुल्लर में 1104, बहरामपुर में 1650, दोरांगला में 1095, काहनूवान में 1100 व मिलिट्री अस्पताल में 84 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग द्वारा जच्चा बच्चा को महामारी से बचाने के लिए गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से अपील की कि वह सेहत विभाग के कर्मचारियों व अपनी डाक्टरों के साथ तालमेल करके कोरोना वैक्सीन लगवाएं। दो से तीन दिन बाद पहुंच रहा स्टाक

जिले में शनिवार को 15939 लोगों का टीकाकरण होने के बाद फिर से वैक्सीन खत्म हो गई है। जिले में दो से तीन दिन बाद वैक्सीन का स्टाक पहुंच रहा है। वहीं इतने ही दिन सेंटर बंद रहते है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में 15 से 20 हजार का स्टाक ही भेजा जा रहा है, वह भी एक ही दिन में खत्म हो जाता है। कई लोग लौटे बैरंग

शनिवार को भी बहुत से लोग बिना वैक्सीन लगवाए ही बैरंग लौट गए। कारण अधिकतर सेंटरों पर तीन से चार घंटों के भीतर ही वैक्सीन खत्म हो गई। वैक्सीन लगवाने आए जतिदर, हरमन, गौरव ने कहा कि वह गांव पाहड़ा से वैक्सीन लगवाने के लिए पुराने सिविल अस्पताल गुरदासपुर में आए थे। लेकिन यहां आने पर पता चला कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है। इस कारण उन्हें वैक्सीन लगवाए बिना ही बैरंग लौटना पड़ा। टीकाकरण अधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटरों का लिया जायजा

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.अरविद मनचंदा ने कई वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने देखा कि सेंटरों पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई है। हालांकि वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि वैक्सीन पर्याप्त न मिलने के कारण बहुत से लोगों को बैरंग भी लौटन पड़ता था। उन्होंने बताया कि सरकार से वैक्सीन अधिक भेजने को लेकर डिमांड रखी गई है।

chat bot
आपका साथी