कैबिनेट मंत्री बाजवा के निवास स्थान के बाहर बेरोजगार वेटरनरी डिप्लोमा होल्डरों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी कादियां बेरोजगार वेटरनरी डिप्लोमा होल्डरों ने पशुपालन व डेयरी विकास मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा के निवास के निकट धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:42 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:42 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री बाजवा के निवास स्थान के बाहर बेरोजगार वेटरनरी डिप्लोमा होल्डरों का प्रदर्शन
कैबिनेट मंत्री बाजवा के निवास स्थान के बाहर बेरोजगार वेटरनरी डिप्लोमा होल्डरों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कादियां

बेरोजगार वेटरनरी डिप्लोमा होल्डरों ने पशुपालन व डेयरी विकास मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा के निवास के निकट धरना दिया। सूबा प्रधान गुरजिदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी लुधियाना से डिप्लोमा पास किया है लेकिन बेकार घूम रहे हैं। विभाग के मंत्री व डायरेक्टर से कई बार निवेदन किया है कि विभाग में खाली पड़े सैकड़ों पदों पर उन्हें नौकरी दी जाए। विभाग ने दो-दो, तीन-तीन पशु डिस्पैंसरियों का अतिरिक्त चार्ज एक-एक डाक्टर को दे रखा है जिस कारण पशु पालकों को मिलने वाली सरकारी सेहत व सेवाओं से वह वंचित है। इसलिए हर डिस्पेंसरी में खाली पड़ी असामियों को पूरा किया जाए। सरकारी सेवाएं पूरी न मिलने के कारण पशु पालक प्राईवेट तौर पर घटिया और महंगी सेवाएं लेने पर मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में दुधारू पशुओं की गिनती कम हो रही है। पशुओं में बांझपन और मसटाईटस जैसी बीमारियों से पीड़ित होकर जानवर लावारिस हालत में सड़कों पर घूम रहे हैं। राज्य में कोविड महामारी के चलते सरकार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए वह कम पैसों पर भी अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। उन्हें बतौर वेटरनरी इंस्पेक्टर के खाली पदों पर तैनात किया जाए। मांग पत्र पर मंत्री के नुमाइंदे को दिया। इस अवसर पर दिलावर सिंह, लखविदर सिंह, हरजाप सिंह, मनदीप सिंह, बलजिद्र सिंह, अमन कुमार, रमनदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी