आयुष्मान बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त

डीसी मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में जिला प्रशासन सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ई-कार्ड जारी करने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:25 PM (IST)
आयुष्मान बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त
आयुष्मान बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : डीसी मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में जिला प्रशासन सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ई-कार्ड जारी करने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. रोमी राजा महाजन डिप्टी मेडिकल अधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा डीसी के नेतृत्व में गांवों और कस्बों में विशेष रूप से कार्ड जारी करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत एक लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है।

जिले के सरकारी अस्पतालों के अलावा जिले के 28 निजी अस्पतालों में भी इस कार्ड के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आशीर्वाद अस्पताल, अलीवाल रोड बटाला, अबरोल मेडिकल सेंटर, कैलाश एन्क्लेव बटाला रोड, गुरदासपुर, आकाश हास्पिटल एंड हार्ट केयर सेंटर, बाबा दीप सिंह अस्पताल, बड़वाल अस्पताल, डा. नवजोत सिंह सैनी, बड़वाल अस्पताल काहनूवान, बाहरी अस्पताल, जीटी रोड दीनानगर, बाजवा अस्पताल, बीबी कौला अस्पताल, बीजेएस बल्ल मेमोरियल अस्पताल कादियां चुंगी बटाला, गुरनूर अस्पताल, रंजीत नगर कादियां रोड बटाला, गुरु नानक मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल घुम्मन, एचएएस छीना हास्पिटल, सिविल हास्पिटल बटाला के सामने, जेसी नंदा हास्पिटल, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास गुरदासपुर, काहलों हास्पिटल, कोहली हास्पिटल, लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, महाजन चिल्ड्रन हास्पिटल, महाजन अस्पताल एंड आइ केयर अस्पताल हरदोचन्नी रोड गुरदासपुर, न्यू महाजन अस्पताल, न्यू श्री बावा लाल जी अस्पताल ध्यानपुर, रंधावा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, आरपी अरोड़ा मेडिसिटी रेलवे स्टेशन के पास गुरदासपुर, संधू अस्पताल धर्मपुरा कालोनी बटाला, सतसर अस्पताल, वियान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, एस राम सिंह मेमोरियल, बब्बर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जीवनवाल बब्बरी और छीना अस्पताल शास्त्री नगर बटाला में आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कार्ड पर इलाज करवाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी