किसानों ने फर्द नहीं देने का किया ऐलान

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जिला गुरदासपुर जोन संत बाबा लाल सिंह कुल्लीवाले जी और दाना मंडी भैणी मियां खां की संयुक्त एसोसिएशन की बैठक सोहन सिंह गिल और मनजीत सिंह रियाड़ की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:34 PM (IST)
किसानों ने फर्द नहीं देने का किया ऐलान
किसानों ने फर्द नहीं देने का किया ऐलान

संवाद सहयोगी, काहनूवान : किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जिला गुरदासपुर जोन संत बाबा लाल सिंह कुल्लीवाले जी और दाना मंडी भैणी मियां खां की संयुक्त एसोसिएशन की बैठक सोहन सिंह गिल और मनजीत सिंह रियाड़ की अध्यक्षता में हुई। इसमें मंजीत सिंह रियाड़ अध्यक्ष, सोहन सिंह गिल जोन अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में मार्केट कमेटियों द्वारा आढ़तियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

प्रशासन द्वारा किसानों के फर्दो की मैपिग जल्द से जल्द शुरू करने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर किसान संगठनों ने फर्द नहीं देने का ऐलान किया है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि उन्हें मंडियों में पहले की तरह खरीदा जाए। इस कानून से किसानों को बहुत मुश्किल होगी। कई किसान अपनी जमा राशि जमा करने में असमर्थ हैं। वे अनुबंध पर अपनी जमीन का विवरण नहीं दे पाएंगे। इस मौके पर सचिव कैप्टन शमिदर सिंह ने कहा कि किसान किसी भी हाल में जमा फार्म नहीं भरेंगे और 28 व 29 सितंबर को डीसी आफिस के समक्ष रोष धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर सलविदर सिंह रियाड़, गुरप्रीत नानोवाल, निशान सिंह चहल, विक्की ठाकुर, दिलबाग सिंह, तरलोचन सिंह कोटली, बलविदर सिंह मुलावल, गुरविदर सिंह, दर्शन सिंह, जसवंत सिंह, जसबीर सिंह गोराया, जरनैल सिंह लधुपुर, सलविदर, निशान सिंह, लखविदर सिंह अवान, बलविदर सिंह, राघवीर सिंह, जसबीर सिंह लाडी, गुरप्रीत सोनू, चंचल सिंह, इंद्रजीत सिंह, मंगत सिंह, चन्नण सिंह, बलविदर सिंह, निशान सिंह, सरपंच दलजीत सिंह, उत्तम सिंह व अन्य किसान नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी