पैर फिसलने से सेम नहर में गिरे दो दोस्त, एक डूबा

सेम नहर में बुधवार शाम को वहां से गुजर रहे दो युवक पांव फिसलने से गिर गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:35 PM (IST)
पैर फिसलने से सेम नहर में गिरे दो दोस्त, एक डूबा
पैर फिसलने से सेम नहर में गिरे दो दोस्त, एक डूबा

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : सेम नहर में बुधवार शाम को वहां से गुजर रहे दो युवक पांव फिसलने से गिर गए। इससे एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। वीरवार सुबह सात बजे के करीब गोताखोरों ने पुल में फंसे शव को बाहर निकाला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। मृतक की पहचान गुरप्रीत (29) पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव चंद्रभान के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए मृतक के ताया बलविदर सिंह निवासी चंद्रभान ने बताया कि बुधवार को पूरे दिन तेज बारिश होने के कारण उनके गांव के पास से गुजरती सेम नहर में पानी 14 फीट तक भर गया था। इस कारण पानी निर्माणाधीन पुल के ऊपर से आने लगा। वहां से गुजरने वाले लोगों को पानी से गुजरना पड़ रहा था। करीब साढ़े चार बजे गुरप्रीत गांव के ही रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर गांव की तरफ आ रहा था। पुल से गुजरने से पहले उन्होंने अपनी बाइक साइड पर लगा दी और पुल पर पानी का लेवल देखने के लिए चले गए। इस दौरान पांव फिसलने के कारण दोनों नहर में गिर गए। गुरप्रीत को तैरना नहीं आता था, जिस कारण वह पानी में डूब गया। जबकि उसका दूसरा साथी तैरकर नहर से बाहर निकल आया। उन्होंने रात नौ बजे तक गुरप्रीत का शव नहर से पुलिस की मदद से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन शव नहीं मिला। सुबह सात बजे के करीब गोताखोरों ने गुरप्रीत के शव को पुल में फंसे हुए को निकाला। इसके बाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई कर दी है।

chat bot
आपका साथी