ग्राहकों को डिलीवरी करने जा रहे दो तस्कर दबोचे, 700 ग्राम अफीम बरामद

पुलिस पार्टी ने टी-प्वाइंट आहलूवाल के पास स्पेशल चेकिंग के दौरान एक्टिवा सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उनके पास से प्लास्टिक के लिफाफे बरामद किए गए जिसमें से अफीम बरामद हुई।

By Edited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:12 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 03:20 PM (IST)
ग्राहकों को डिलीवरी करने जा रहे दो तस्कर दबोचे, 700 ग्राम अफीम बरामद
आरोपित की पहचान पवनदीप सिंह वासी खंड वाला चौक और नवदीप वासी चोगावा जिला अमृतसर के रूप में हुई है।

बहरामपुर, जेएनएन। थाना बहरामपुर की पुलिस ने 700 ग्राम अफीम सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसआइ सरवन सिंह ने बताया कि एएसआइ जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा टी-प्वाइंट आहलूवाल के पास स्पेशल चेकिंग की जा रही थी।

इस दौरान एक्टिवा स्कूटी नंबर पीबी35 डब्ल्यू.7068 पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उनके पास से प्लास्टिक के लिफाफे बरामद किए गए, जिसमें से अफीम बरामद हुई।

आरोपित पवनदीप सिंह पुत्र सकत्तर सिंह वासी खंड वाला चौक, जंड पीर कालोनी छेहरटा रोड अमृतसर की जेब से 300 ग्राम व नवदीप पुत्र रोशन लाल वासी चोगावा जिला अमृतसर की जेब से 400 ग्राम अफीम बरामद की गई।आरोपितों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी