सहकारी सभा का गलत तरीके से कराया चुनाव, सचिव समेत दो पर केस
सहकारी सभा का गलत तरीके से कराया चुनाव, सचिव समेत दो पर केस
पुलिस ने फर्जी मुनियादी रिपोर्ट तैयार करके सभा का गलत तरीके से चुनाव करवाने के मामले में सहकारी सभा तुगलवाल के मौजूदा सचिव समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Publish Date:Sun, 09 Aug 2020 02:43 PM (IST) Author: Jagran
संवाद सहयोगी, काहनूवान : पुलिस ने फर्जी मुनियादी रिपोर्ट तैयार करके सभा का गलत तरीके से चुनाव करवाने के मामले में सहकारी सभा तुगलवाल के मौजूदा सचिव समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में भैणी बांगर (कादियां) निवासी रत्न सिंह सिंह ने बताया कि सहकारी सभा तुगलवाल के पूर्व सचिव तरसेम सिंह व वर्तमान सचिव संदीप सिंह दोनों निवासी कादियां ने हेराफेरी से अपने आपको और अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए फर्जी मुनियादी रिपोर्ट तैयार करके सभा का गलत तरीके से चुनाव करवा कर उसके साथ धोखाधड़ी की है।