दुकानों के दरवाजे को लेकर भिड़े दो पक्ष, छह पर केस

गांव खेहरा कलां में दुकानों के दरवाजे सरकारी गली की तरफ खोलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:56 PM (IST)
दुकानों के दरवाजे को लेकर भिड़े दो पक्ष, छह पर केस
दुकानों के दरवाजे को लेकर भिड़े दो पक्ष, छह पर केस

संवाद सहयोगी, बटाला : गांव खेहरा कलां में दुकानों के दरवाजे सरकारी गली की तरफ खोलने को लेकर दो पार्टियों में बैठके के दौरान एक पार्टी द्वारा दूसरे पार्टी पर हमला करने व मारपीट करने के आरोप में थाना घनिए के बांगर पुलिस ने दो महिला सहित कुल छह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थाना घनिए के बांगर के जांच अधिकारी एएसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गांव खेहरा कलां के सरपंच हकूमत राए पुत्र मूनी लाल वासी खेहरा कलां ने बताया कि गांव के सुखदेव सिंह पुत्र अक्षर सिंह वासी खेहरा कला ने अपनी दुकानों का दरवाजा सरकारी गली में रखने के लिए दर रखा था,व कंस कौर पत्नी करतार सिंह वासी खेहरा कलां सुखदेव सिंह को दरवाजा रखने से रोकते हैं। दोनों पार्टियों ने थाना में शिकायत दी थी। शिकायत संबंधी पुलिस पार्टी 21 फरवरी को शाम 6 बजे के करीब मौके पर गई थी। सरपंच होने के कारण हुकुमत सिंह ने सरकारी गली की तस्दीक संबंधी मौके पर पहुंचा। मौके पर एक पार्टी की तरफ से सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, व दूसरे पार्टी की तरफ से गुरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह जगतार सिंह, अजैब सिंह, प्रभा, कंस कौर, वासियाना खेहरा कलां व सुरिदर कौर वासी नासरके हाल वासी खेहरा कलां मौके पर उपस्थित थे।दोनों पार्टियों द्वारा बातचीत चल रही थी, कि गुरप्रीत सिंह ने अपना मोबाईल निकालकर मूवी बनाने लग पड़ा। सरपंच हुकुमत राय ने उसे रोका पर वहां तू-तू,मैं-मैं शुरू हो गई व गुरप्रीत सिंह ने अपने परिवारिक मैंबरों द्वारा सरपंच हुकुमत व सुखदेव सिंह पर हमला कर दिया। मारपीट कर गंभीर जख्मी कर दिया। इस संदर्भ में सरपंच हकूमत सिंह का ब्यान दर्ज कर आरोपित गुरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह जगतार सिंह, अजैब सिंह, प्रभा, कंस कौर, वासियाना खेहरा कलां व सुरिदर कौर के खिलाफ पुलिस ने मामला र कर लिया है।फिलहाल आरोपित मौके से फरार है।

chat bot
आपका साथी