कोरोना से दो मरीजों की मौत, 29 पाजिटिव

शुक्रवार को जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जबकि 29 लोग पाजिटिव पाए गए। नौ मरीज ठीक भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:22 PM (IST)
कोरोना से दो मरीजों की मौत, 29 पाजिटिव
कोरोना से दो मरीजों की मौत, 29 पाजिटिव

जागरण टीम, गुरदासपुर, कलानौर : शुक्रवार को जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जबकि 29 लोग पाजिटिव पाए गए। नौ मरीज ठीक भी हुए हैं। उधर, जिले में 6029 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 729178 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है जबकि 22007 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या भी 789 हो चुकी है। हालांकि 20 हजार 964 लोगों ने कोरोना को मात दी है। उन्होंने कहा कि अबरोल अस्पताल में एक, अकाश अस्पताल में एक, मिलिट्री अस्पताल में पांच, गुरदासपुर में तीन, आरपी अरोड़ा में तीन, सिटी अस्पताल में दो, अन्य जिलों में 29 और जेल में 24 लोग आईसोलेट हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि गुरदासपुर में 1148, कलानौर में 442, फतेहगढ़ चूड़ियां में 409, ध्यानपुर में 357, नौशहरा मज्झा सिंह में 329, बटाला में 561, भाम में 610, रणजीत बाग में 400, भुल्लर में 579, बहरामपुर में 550, दोरांगला में 250 और काहनूवान में 354 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीन लगाने का आंकड़ा 4.70 लाख पहुंच चुका है।

chat bot
आपका साथी