कोरोना से दो की मौत, 28 संक्रमित

जिले में कोरोना ने एक बार फिर कहर ढाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:48 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 28 संक्रमित
कोरोना से दो की मौत, 28 संक्रमित

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिले में कोरोना ने एक बार फिर कहर ढाया है। मंगलवार को कोरोना से एक साथ दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 28 नए संक्रमित भी मिले। हालांकि राहत की खबर यह भी है कि 55 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए। उधर, सिविल सर्जन डा. विजय कुमार व जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। मंगलवार को कुल 1565 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। कोरोना से दो लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 295 पर पहुंच गया है।

सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 418910 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 402447 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। वहीं 9216 लोग कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 295 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 8400 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिले में कोरोना के 523 केस एक्टिव हैं। 730 वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाया टीका

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि मंगलवार को कुल 1565 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। इनमें 730 वरिष्ठ नागरिक, 45 से 59 साल के बीमारियों से पीड़ित 109, पहली बार डोज लेने वाले 188 व दूसरी बार डोज लेने वाले 199 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान वैक्सीन की 150 शीशियों का उपयोग हुआ। उन्होंने बताया कि 21 सेंटरों पर टीके लगाए गए। हालांकि पहले 18 सेंटरों पर टीके लगाए जा रहे थे। तीन और सेंटर बढ़ाए गए हैं। इससे टीकाकरण करवाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। 20 हजार की हो चुकी है वैक्सीनेशन

सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बताया कि जिले में अब तक करीब 20 हजार लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है। वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं व मास्क जरूर पहनें। शारीरिक दूरी का खास ध्यान रखा जाए। कौन से सेंटर पर कितने लोगों ने ली कोरोना डोज

सेंटर - टीकों की संख्या शीशियां

गुरदासपुर - 375 - 38

बटाला - 160 - 16

सिघोवाल - 29 - 3

काहनूवान - 50 - 5

भाम - 39 - 4

एनएम सिंह - 49 - 5

धारीवाल - 70 - 7

कलानौर - 100 - 10

डीबीएन - 150 - 15

फतेहगढ़ चूड़ियां- 70 - 7

बहरामपुर - 59 - 6

भुल्लर - 60 - 6

रणजीत बाग - 50 - 5

घुमाण - 36 - 4

दोरांगला - 30 - 3

कादियां - 38 - 4

श्रीहरगोबिदपुर - 20 - 2

अलीवाल - 100 - 5

वडाला बांगर - 58 - 4

गांधी कैंप बटाला- 17 - 1

chat bot
आपका साथी